Page Loader
'बॉर्डर 2' की शूटिंग के दौरान घायल हुए वरुण, तस्वीर साझा कर लिखा- जख्म गहरा है
'बॉर्डर 2' की शूटिंग के दौरान घायल हुए वरुण धवन (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@varundvn)

'बॉर्डर 2' की शूटिंग के दौरान घायल हुए वरुण, तस्वीर साझा कर लिखा- जख्म गहरा है

Feb 19, 2025
02:11 pm

क्या है खबर?

जाने-माने अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'बॉर्डर 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं। वह झांसी में सनी देओल के साथ फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। अब खबर है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान वरुण घायल हो गए। अभिनेता ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी चोट की तस्वीर साझा की है, जिसमें वरुण की उंगली में गहरा घाव दिखाई दे रहा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'ये जख्म बहुत गहरा है।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीर

बॉर्डर 2

'बॉर्डर 2' में नजर आएंगे दिलजीत दोसांझ

जब से 'बॉर्डर' के सीक्वल का ऐलान हुआ है, प्रशंसकों का उत्साह चरम पर है। इस फिल्म में अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अनुराग सिंह इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं। यह फिल्म 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'बॉर्डर' 1997 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन जेपी दत्ता ने किया था। खास बात यह है कि बॉर्डर को 2026 में 29 साल पूरे हो रहे हैं।