कंगना रनौत से बॉक्स ऑफिस पर 'पंगा' लेगें वरुण धवन!
अभिनेता वरुण धवन इस समय अपनी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3D' की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में इसका नया पोस्टर रिलीज किया गया है जिसके साथ ही फिल्म की नई रिलीज डेट का भी खुलासा किया गया है। पहले यह फिल्म इसी साल नवंबर में रिलीज होने वाली थी। लेकिन नए पोस्टर के मुताबिक अब यह फिल्म 24 जनवरी, 2020 को रिलीज होगी। ऐसे में यह फिल्म कंगना रनौत की 'पंगा' से टकराने वाली है।
पोस्टर के माध्यम से फिल्म की नई डेट का किया गया ऐलान
वरुण ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। 'स्ट्रीट डांसर 3D' की शूटिंग शुरू हो चुकी है और फिलहाल इसे दुबई में शूट किया जा रहा है। फिल्म को रेमो डिसूज़ा डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म काफी बड़े बजट पर बनाई जा रही है। पहले कहा जा रहा था कि यह 'ABCD' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म होगी। हालांकि, मेकर्स ने साफ कर दिया की यह फिल्म एकदम अलग होगी।
'स्ट्रीट डांसर 3D' के पोस्टर में वरुण धवन
फिल्म में अहम किरदारों में होंगे श्रद्धा, नोरा और वरुण
'स्ट्रीट डांसर 3D' में वरुण के अलावा श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही भी अहम किरदारों में हैं। श्रद्धा ने इस फिल्म के लिए पांच नए डांस फॉर्म्स सीखे हैं और वह इसमेें एक पाकिस्तानी डांसर का किरदार निभाने वाली हैं, जबकि वरुण एक पंजाबी लड़के के किरदार में दिखाई देंगे। बता दें कि श्रद्धा के पहले इस रोल में कैटरीना कैफ नजर आने वाली थीं। कैटरीना ने फिल्म छोड़ने का कारण अपनी आगामी फिल्म 'भारत' को बताया था।
कंगना की 'पंगा' को अश्विनी अय्यर तिवारी कर रहीं हैं डायरेक्ट
'पंगा' की बात करें तो इसे 'बरेली की बर्फी' की फिल्ममेकर अश्विनी अय्यर तिवारी डायरेक्ट कर रही हैं। अश्विनी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला लुक भी शेयर किया था, जिसमें कंगना और जस्सी गिल नज़र आ रहे थे। इसके साथ ही अश्विनी ने फिल्म की रिलीज़ डेट की अनाउंसमेंट भी की थी। 'पंगा' भी 24 जनवरी, 2020 को ही रिलीज़ होगी। कंगना के साथ इस फिल्म मेें ऋचा चढ्डा, पंकज त्रिपाठी और नीना गुप्ता भी अहम किरदारों में होंगे।
'पंगा' के एक लुक में कंगना और जस्सी गिल
फिल्म के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं कंगना
बता दें 'पंगा' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। दिल्ली के सेट से कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरेें शेयर की थीं। इसका पहला शेड्यूल भोपाल में शूट किया गया था। यह फिल्म फीमेल कबड्डी प्लेयर के इर्द-गिर्द बनाई गई है और वह कैसे ट्रायल फेस करते हैं। कजा रहा है कि यह एक बड़ी फिल्म होने वाली है। अपने किरदार को बेहतर बनाने के लिए कंगना काफी मेहनत कर रही हैं।
कंगना का इंस्टाग्राम पोस्ट
अपनी-अपनी फिल्मों के लिए स्टार्स कर रहे जी-तोड़ मेहनत
दोनों ही फिल्मों के लिए स्टार्स अपनी-अपनी फिल्मों के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। बड़े बजट पर बन रही इन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर टकराव दर्शकों के लिए काफी रोमांच करने वाला होगा।