LOADING...
शेफाली जरीवाला की अंतिम यात्रा का कवरेज देख भड़के वरुण धवन, पूछा- निधन से किसका फायदा?
मीडिया पर क्यों भड़के वरुण धवन?

शेफाली जरीवाला की अंतिम यात्रा का कवरेज देख भड़के वरुण धवन, पूछा- निधन से किसका फायदा?

Jun 29, 2025
05:58 pm

क्या है खबर?

'कांटा लगा गर्ल' शेफाली जरीवाला 42 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं। उनके अंतिम संस्कार के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देख मीडिया पर बॉलीवुड और टीवी की दुनिया के कई सितारे भड़के हुए हैं। अब इस फेहरिस्त में वरुण धवन का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर शेफाली के अंतिम संस्कार काे लेकर किए गए मीडिया कवरेज पर नाराजगी जताई।

पोस्ट

"निधन से किसी का क्या फायदा?"

वरुण ने लिखा, 'एक बार फिर मीडिया ने किसी के निधन पर बहुत असंवेदनशील कवरेज किया है। मुझे नहीं समझ में आता है कि किसी के दुख और शोक को हम लोग क्यों कवर करते है। हर कोई इससे इतना असहज दिखता है। इससे भला किसी को क्या फायदा मिलता होगा? मैं मीडिया इंडस्ट्री के अपने साथियों से ऐसा न करने की अपील करता हूं, क्योंकि कोई भी अपनी अंतिम यात्रा को इस तरह कवर होते नहीं देखना चाहता होगा।'

ट्विटर पोस्ट

यहां पढ़िए वरुण धवन का पोस्ट

फटकार

पारस छाबड़ा ने भी लगाई थी लताड़

शेफाली की मौत की अगली सुबह उनके पति पराग त्यागी अपने कुत्ते सिंबा के साथ अपार्टमेंट के बाहर दिखे। इस पर कई पैपराजी पेज पर उन्हें लेकर बेहूदा टिप्पणी की गई। वीडियो आते ही कई लोग ये कहने लगे कि पत्नी के निधन के बावजूद पराग अपने पालतू कुत्ते को टहला रहे हैं। शेफाली के अंतिम संस्कार में जब पारस छाबड़ा का इन लोगों से सामना हुआ तो अभिनेता उन पर जमकर भड़क गए। उन्होंने पैपराजी को खूब खरी-खोटी सुनाई।

नाराजगी

रश्मि देसाई ने सोशल मीडिया पर लगाई थी क्लास

अभिनेत्री रश्मि देसाई ने सोशल मीडिया पर लिखा था, 'अरे भैया, अनुमान लगाने से पहले, दया दिखाओ। सिंबा सिर्फ एक पालतू जानवर नहीं था, बल्कि वो शेफाली का प्यारा बेटा था। उनके अचानक चले जाने से परिवार बहुत दुख में है। इस वजह से बड़ा खालीपन आ गया है। मीडिया से अनुरोध करती हूं कि परिवार के दुख का सम्मान करें। इस मुश्किल समय में उनकी निजता का ख्याल रखें। सनसनी बनाने की बजाय थोड़ी समझदारी और सहानुभूति दिखाएं।'

वीडियो

वायरल हो रहे शेफाली के अंतिम संस्कार के कई वीडियो

सोशल मीडिया पर शेफाली के अंतिम संस्कार के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें उनके करीबी रोते हुए नजर आ रहे हैं। वो वीडियो भी खूब चर्चा में है, जिसमें पराग अपनी पत्नी शेफाली की अस्थियों को सीने से लगाए फूट-फूटकर रोते हुए नजर आ रहे हैं। उधर पुलिस की जांच के बीच शेफाली की मौत के कारणों को लेकर भी सोशल मीडिया पर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं।