Page Loader
वरुण धवन-सामंथा रुथ प्रभु की 'सिटाडेल हनी बनी' को रिलीज तारीख से जल्द उठेगा पर्दा 
'सिटाडेल हनी बनी' को रिलीज तारीख से जल्द उठेगा पर्दा (तस्वीर: इंस्टाग्राम/ (@varundvn) )

वरुण धवन-सामंथा रुथ प्रभु की 'सिटाडेल हनी बनी' को रिलीज तारीख से जल्द उठेगा पर्दा 

Jul 25, 2024
02:26 pm

क्या है खबर?

अमेरिकी ड्रामा वेब सीरीज 'सिटाडेल' के भारतीय संस्करण का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। मूल सीरीज में प्रियंका चोपड़ा नजर आई थीं, वहीं इसके भारतीय रूपांतरण 'सिटाडेल हनी बनी' के लिए वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु को मुख्य भूमिकाओं के लिए चुना गया है। अब 'सिटाडेल हनी बनी' की रिलीज तारीख से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है। दरअसल, निर्माताओं ने सीरीज की रिलीज तारीख के खुलासे को लेकर नया संकेत दिया है।

सिटाडेल हनी बनी

अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी सीरीज

'सिटाडेल: हनी बनी' की रिलीज की तारीख का खुलासा 1 अगस्त, 2024 को होगा। निर्माताओं ने एक अगस्त को मुंबई में एक कार्यक्रम का आयोजन किया है, जिसमें वह रिलीज तारीख का ऐलान करने वाले हैं। सीरीज के निर्देशक राज और डीके ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक नोट साझा किया है, जिसमें अंकों के साथ '01.08' लिखा है। 'सिटाडेल हनी बनी' का प्रीमियर जल्द अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा। 1 अगस्त को इसकी रिलीज तारीख का ऐलान होगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट