
'सिटाडेल हनी बनी' का पहला गाना जारी, जानिए कब और कहां रिलीज हो रही वेब सीरीज
क्या है खबर?
अमेरिकी ड्रामा वेब सीरीज 'सिटाडेल' के भारतीय संस्करण का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
मूल सीरीज में प्रियंका चोपड़ा नजर आई थीं, वहीं इसके भारतीय रूपांतरण 'सिटाडेल हनी बनी' में वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु की जोड़ी दिखाई देगी।
अब निर्माताओं ने 'सिटाडेल हनी बनी' का पहला गाना 'हनी बनी' जारी कर दिया है, जिसमें वरुण और सामंथा का धांसू अवतार दिख रहा है। इस गाने के बोल प्रिया सरैया ने लिखे हैं।
सिटाडेल
कब और कहां रिलीज होगी यह सीरीज?
'सिटाडेल हनी बनी' का प्रीमियर 7 नवंबर, 2024 से OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर होने जा रहा है। इस सीरीज के निर्देशक की कमान राज और डीके ने संभाली है।
वरुण और सामंथा के अलावा 'सिटाडेल हनी बनी' में केके मेनन, सिमरन, साकिब सलीम, सिकंदर खेर, सोहम मजूमदार, शिवांकित परिहार और काशवी मजमुंदर जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
बीते दिन 'सिटाडेल हनी बनी' का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए गाना
Every glance feels like a secret mission. Ready for a new thrill? ✨#HoneyBunny Song Out Now! https://t.co/KjEYr2rxRA#CitadelHoneyBunnyOnPrime Streaming 7th November onwards@Varun_dvn @Samanthaprabhu2 @rajndk #TheRussoBrothers @MenonSita @DavidWeil #AgboFilms @d2r_films…
— T-Series (@TSeries) October 30, 2024