वरुण धवन की भतीजी अंजिनी की पहली फिल्म 'बिन्नी एंड फैमिली' का ट्रेलर कब होगा रिलीज?
सिद्धार्थ धवन की बेटी और वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन महज 20 की उम्र में अभिनय की दुनिया में कदम रखने को तैयार हैं। वह पिछले कुछ दिनों से अपनी पहली फिल्म 'बिन्नी एंड फैमिली' को लेकर चर्चा में हैं, जिसके निर्देशन की कमान संजय त्रिपाठी ने संभाली है। फिल्म से उनकी पहली झलक सामने आ गई है। एकता कपूर इस फिल्म की निर्माता हैं। अब 'बिन्नी एंड फैमिली' के ट्रेलर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है।
'स्त्री 2' के साथ रिलीज होगा 'बिन्नी एंड फैमिली' का ट्रेलर
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, अंजिनी की पहली फिल्म 'बिन्नी एंड फैमिली' का ट्रेलर स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर यानी 15 अगस्त, 2024 को रिलीज किया जाएगा। फिल्म का ट्रेलर श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' के साथ जारी किया जा सकता है। इससे 'बिन्नी एंड फैमिली' के ट्रेलर को व्यापक पहुंच मिलेगी, क्योंकि उम्मीद है 'स्त्री 2' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने वाली है। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
30 अगस्त को रिलीज होगी 'बिन्नी एंड फैमिली'
'बिन्नी एंड फैमिली' 30 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। इस फिल्म में पंकज कपूर और राजेश कुमार जैसे दिग्गज सितारे भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। शिवपुरी हिमानी और नमन त्रिपाठी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। एकता इस फिल्म का निर्माण महावीर जैन के साथ मिलकर कर रही हैं। फिल्म की कहानी संजय ने लिखी है। बॉक्स ऑफिस पर 'बिन्नी एंड फैमिली' का सामना सनी लियोनी की फिल्म 'कोटेशन गैंग' से होगा।