Page Loader
वरुण धवन ने ट्रोल होने के बाद जीजी हदीद को गोद में उठाने पर तोड़ी चुप्पी
वरुण धवन ने जीजी हदीद को गोद में उठाने पर तोड़ी चुप्पी (तस्वीर: इंस्टा/@ varundvn)

वरुण धवन ने ट्रोल होने के बाद जीजी हदीद को गोद में उठाने पर तोड़ी चुप्पी

लेखन मेघा
Apr 02, 2023
03:04 pm

क्या है खबर?

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के उद्घाटन समारोह का दूसरा दिन भी शानदार रहा। समारोह से कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें रणवीर सिंह, शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा और वरुण धवन के डांस परफॉर्मेंस भी शामिल हैं। हालांकि, वरुण को अमेरिकी सुपरमॉडल जीजी हदीद को गोद में उठाना भारी पड़ गया और उन्हें ट्रोल किया जाने लगे। ऐसे में अब अभिनेता ने ट्रोल्स को फटकार लगाते हुए बताया है कि ऐसा करने की योजना पहले से बनी हुई थी।

जानकारी

भारतीय कला को बढ़ावा देने के लिए बना NMACC

सबसे पहले बात करते हैं NMACC की, जो हाईटेक सुविधाओं से लैस कला और संस्कृति को समर्पित एक कल्चरल सेंटर है। इसका उद्देश्य भारतीय कलाओं को बढ़ावा देना और उन्हें संरक्षित करना है। इसमें विभिन्न ऑडिटोरियम हैं, जिनका इस्तेमाल अलग-अलग कार्यक्रमों के लिए होगा।

वजह

इस वजह से ट्रोल हो रहे वरुण

वरुण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह जीजी हदीद को अपनी परफॉर्मेंस के दौरान स्टेज पर बुलाकर गोद में उठा लेते हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वह जीजी को इशारा करके स्टेज पर बुलाते हैं और उन्हें गोद में उठाकर घूमा देते हैं। इसके बाद वह जीजी को किस कर देते हैं। वीडियो पर लोगों का कहना है कि इस दौरान जीजी असहज लग रही थीं।

बयान

लोगों ने क्या-क्या कहा?

वरुण का ये वीडियो सामने आने के बाद से लोग उन पर अमेरिकी सुपरमॉडल के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा रहे हैं। एक ने लिखा, 'अगर आप एक महिला हैं तो आप किसी के भी साथ, कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। यहां तक कि अगर आप जीजी हैं, जिसे एक पार्टी में बुलाया जाएगा, जहां वरुण जैसे लोग बेतरतीब ढंग से आपको उठा लेंगे और आपकी सहमति के बिना किस कर लेंगे, यह मनोरंजन के नाम पर घिनौना है।'

जवाब

वरुण ने ट्वीट कर जताई नाराजगी

सोशल मीडिया पर मिल रही आलोचनाओं से परेशान होकर वरुण ने ट्रोल्स को ट्वीट कर फटकार लगाई है। अभिनेता ने लिखा, 'मुझे लगता है कि आज आप जाग गए और जागने का ही फैसला किया है तो मुझे भी आपके इन ख्वाबों के बुलबुले को फोड़ना चाहिए। मुझे आपको यह बताना चाहिए कि जीजी के मंच पर आने की योजना पहले से ही थी, इसलिए ट्विटर पर किसी और चीज पर मुद्दा खड़ा कीजिए।'

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

वरुण जल्द ही नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही 'बवाल' में जाह्नवी कपूर के साथ नजर आने वाले हैं। इसके बाद अभिनेता श्रीराम राघवन की 'इक्कीस' और शशांक खेतान की 'रणभूमि' में दिखाई देंगे, जिसमें सारा अली खान उनके साथ नजर आ सकती हैं।