LOADING...
'नो एंट्री 2' पर लगा ग्रहण, दिलजीत के बाद वरुण धवन हुए बाहर;  फंसा नया पेंच
वरुण धवन हुए 'नो एंट्री 2' से बाहर (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@varundvn)

'नो एंट्री 2' पर लगा ग्रहण, दिलजीत के बाद वरुण धवन हुए बाहर;  फंसा नया पेंच

Oct 12, 2025
12:01 pm

क्या है खबर?

बोनी कपूर ने लंबे समय पहले 'नो एंट्री' के सीक्वल का ऐलान कर दिया था, लेकिन उनकी ये पिक्चर बनती नहीं दिख रही है। जब सीक्वल की घोषणा हुई तो दर्शक उत्साहित हो उठे। मालूम चला कि नई किस्त को नए कलाकारों के साथ बनाया जा रहा है। अर्जुन कपूर, दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन का नाम तय किया गया। अगले कुछ समय में शूटिंग शुरू होनी थी कि उससे पहले ही वरुण ने फिल्म से कन्नी काट ली।

रिपोर्ट

वरुण के जाने से फिर लटकी फिल्म

अगले कुछ समय से 'नो एंट्री 2' की शूटिंग शुरू होनी थी, लेकिन उससे पहले ही कुछ ऐसा हो गया, जिससे से फिल्म लटकती नजर आ रही है। पहले दिलजीत दोसांझ ने फिल्म से किनारा किया और अब खबर है कि वरुण ने ये फिल्म छोड़ दी है। मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, 'नो एंट्री 2' से जुड़े सूत्रों का कहना है कि वरुण ने इससे अपने कदम पीछे खींच लिए हैं।

कारण

क्यों फिल्म से बाहर हुए अभिनेता?

सूत्रों की मानें तो वरुण ने ये कदम अपनी दूसरी फिल्मों की तारीखों में हो रहे टकराव की वजह से उठाया है। वो इसे लेकर बेहद उत्साहित थे, लेकिन दिलजीत के फिल्म से बाहर होने के बाद हालात बदल गए और चीजें थोड़ी उलझने लगीं। अभी के लिए वरुण की तारीखें 'भेड़िया 2' के लिए तय हुई हैं। निर्माता-निर्देशक अब उनकी जगह किसी दूसरे हीरो की तलाश कर रहे हैं। अर्जुन कपूर अब भी फिल्म का हिस्सा हैं।

फिल्म

'नो एंट्री' की कहानी और कलाकार

'नो एंट्री' की कहानी 2 शादीशुदा मर्दों (अनिल कपूर और फरदीन खान) के इर्द-गिर्द घूमती है। वो अपने दोस्त प्रेम (सलमान) की वजह से मुसीबत में पड़ जाते हैं, जब वह उन्हें एक तवायफ के साथ फंसा देती है। इसके बाद झूठ और गलतफहमी से मामला उलट-पलट जाता है। पहले भाग में लारा दत्ता, ईशा देओल और सेलिना जेटली थीं। बिपाशा बसु का कैमियो भी था। 'नो एंट्री' साल 2002 में आई तमिल फिल्म 'चार्ली चैपलिन' का हिंदी रीमेक थी।

इअ

वरुण धवन की आने वाली फिल्में

वरुण की हाल ही में जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' रिलीज हुई है। उनके खाते में फिलहाल कई फिल्में हैं। वो सनी देओल की 'बॉर्डर 2' में भी होंगे, जिसकी शूटिंग पहले ही पूरी की जा चुकी है। दिलजीत और सोनम बाजवा ाी इस फिल्म में उनके साथ काम कर रहे हैं। इसके अलावा 'स्त्री 2' वाले दिनेश विजान के हॉरर यूनिवर्स की फिल्म 'भेड़िया 2' भी उनके खाते से जुड़ी है।