
डांस रिहर्सल के दौरान चोटिल हुए बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन इस समय अपनी आने वाली फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3D' की शूटिंग कर रहे हैं।
'स्ट्रीट डांसर 3D' एक डांस बेस्ड फिल्म है जिसके लिए वरुण प्रतिदिन छह घंटे डांस रिहर्सल कर रहे हैं। लेकिन दुर्भाग्य से रिहर्सल करते हुए वरुण के दाहिने घुटने में चोट लग गई।
कहा जा रहा है कि चोट के बावजूद वरुण डांस की प्रैक्टिस में लगे रहे और उन्होंने इसकी वजह से ब्रेक नहीं लिया।
रिपोर्ट
भांगड़ा मूव्स के दौरान वरुण को लगी चोट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वरुण फिल्म के लिए भांगड़ा डांस की प्रैक्टिस कर रहे थे और इस दौरान उनके दाहिने घुटने में चोट लग गई। लेकिन दर्द के बावजूद भी वरुण प्रैक्टिस में लगे रहे और डांस जारी रखा।
मिली जानकारी के मुताबिक, जब वरुण को चोट लगी उस समय वह राहुल शेट्टी, धर्मेश और टशन के साथ प्रैक्टिस कर रहे थे।
इसी से पता चलता है कि वरुण बहुत ज्यादा ही फ्रोफेशनल हैं।
जानकारी
इससे पहले फरवरी में भी वरुण को लगी थी चोट
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले फरवरी में भी वरुण को फिल्म की शूटिंग के दौरान चोट लगी थी। उस समय वरुण अमृतसर में शूटिंग कर रहे थे। ऐसे में उन्हें बीच में शूटिंग रोक कर मुंबई लौटना पड़ा था।
लुक
अब तक फिल्म के कई पोस्टर्स हो चुके रिलीज़
फिल्म की बात करें तो इसमें वरुण के साथ श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही भी नजर आएंगी।
इसी फिल्म के जरिए पापुलर डांसर शक्ति मोहन बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।
माना जा रहा है कि इस फिल्म में हाई डोज डांस और स्टंट्स देखने को मिलने वाले हैं।
फिल्म के अब तक कई सारे पोस्टर्स रिलीज़ कए जा चुके हैं जिन्हें फैन्स द्वारा पसंद किया गया था।
ट्विटर पोस्ट
फिल्म के फर्स्ट लुक में वरुण
Happy and elated to present you the first look of our biggest dance film of the year!
— Bhushan Kumar (@itsBhushanKumar) February 4, 2019
This one’s for all the rule breakers. #3IsComing this 8th November@Varun_dvn @ShraddhaKapoor @Tseries @Lizelle1238 @remodsouza @PDdancing @Norafatehi pic.twitter.com/O9BsUgXrb9
तारीख
24 जनवरी, 2020 को रिलीज़ होगी फिल्म
मालूम हो कि 'स्ट्रीट डांसर 3D', 'ABCD' सीरीज़ का तीसरा हिस्सा है।
'ABCD' और 'ABCD 2' ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।
'ABCD 2' में भी वरुण के साथ श्रद्धा नज़र आईं थीं।
'स्ट्रीट डांसर 3D' के लिए श्रद्धा ने काफी मेहनत की है।
वहीं, फिल्म पहले 8 नवंबर, 2019 को रिलीज़ होने वाली थी बाद में इसे बदलकर अब 24 जनवरी, 2020 कर दिया गया है।