Page Loader
फिल्म 'बेबी जॉन' का ट्रेलर जारी, जबरदस्त एक्शन करते नजर आए वरुण धवन
'बेबी जॉन' का ट्रेलर जारी (तस्वीर: एक्स/@jiostudios)

फिल्म 'बेबी जॉन' का ट्रेलर जारी, जबरदस्त एक्शन करते नजर आए वरुण धवन

Dec 09, 2024
05:44 pm

क्या है खबर?

अभिनेता वरुण धवन इस साल का समापन एक धमाकेदार अंदाज में करने जा रहे हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बेबी जॉन' की रिलीज बेहद नजदीक है। इन दिनों वह फिल्म के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। फिल्म का टीजर और 2 गाने ('नैन मटक्का' और 'पिकले पॉम') पहले ही रिलीज हो चुके हैं। अब निर्माताओं ने 'बेबी जॉन' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसे प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं। ट्रेलर में वरुण जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं।

बेबी जॉन

फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे 

'बेबी जॉन' की स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में वरुण के अलावा कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और राजपाल यादव जैसे सितारे भी अभिनय करते नजर आएंगे। जैकी श्रॉफ भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं। ट्रेलर में तमाम सितारों की झलक दिख रही है। फिल्म में सान्या मल्होत्रा का कैमियो भी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'बेबी जॉन' में अभिनेता सलमान खान मेहमान भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। यह फिल्म 25 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट