Page Loader
'बेबी जॉन' की रिलीज से पहले वरुण धवन पहुंचे महाकालेश्वर मंदिर, एटली भी दिखे साथ
वरुण धवन पहुंचे महाकालेश्वर मंदिर (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@varundvn)

'बेबी जॉन' की रिलीज से पहले वरुण धवन पहुंचे महाकालेश्वर मंदिर, एटली भी दिखे साथ

Dec 24, 2024
10:14 am

क्या है खबर?

पिछले लंबे समय से अभिनेता वरुण धवन अपनी आगामी फिल्म 'बेबी जॉन' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। आजकल वे फिल्म प्रचार-प्रसार में जुटे हैं। यह फिल्म कल यानी 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म की रिलीज से पहले वरुण उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। इस दौरान निर्माता एटली भी उनके साथ मौजूद थे। सामने आए वीडियो में अभिनेत्री कीर्ति सरेश की भी झलक दिख रही है।

वीडियो

गर्भगृह के बाहर बैठे नजर आए वरुण और एटली 

वीडियो में वरुण, एटली और कीर्ति मंदिर के गर्भगृह के बाहर बैठे नजर आ रहे हैं। दर्शन करने के लिए वरुण और एटली दोनों ही सफेद कुर्ता-पजामा पहनकर मंदिर पहुंचे थे, वहीं कीर्ति साड़ी में नजात आईं। 'बेबी जॉन' की बात करें तो फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। अभिनेत्री वामिका गब्बी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। यह एक तमिल फिल्म 'थेरी' का रीमेक है, जिसमें सुपरस्टार विजय नजर आए थे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो