LOADING...
'बॉर्डर 2' में वरुण धवन के साथ रोमांस करेंगी अभिनेत्री मेधा राणा, जानिए उनके बारे में
'बॉर्डर 2' में वरुण धवन के साथ होंगी मेधा राणा (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@medhaarana)

'बॉर्डर 2' में वरुण धवन के साथ रोमांस करेंगी अभिनेत्री मेधा राणा, जानिए उनके बारे में

Jul 28, 2025
01:08 pm

क्या है खबर?

आने वाले दिनों में कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिनमें से एक 'बॉर्डर 2' भी है। इस फिल्म का खासतौर से उन दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है, जो देशभक्ति फिल्मों के शौकीन हैं। फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ नजर आएंगे और अब खबर है कि इसमें अभिनेत्र मेधा राणा की एंट्री भी हो गई है, जो इसमें वरुण की जोड़ीदार बनने वाली हैं। आइए जानते हैं कौन हैं मेधा राणा।

किरदार

फिल्म में वरुण की प्रेमिका बनेंगी मेधा

वैराइटी के मुताबिक, वरुण की हीरोइन की तलाश काफी समय से चल रही थी, जो अब आखिरकार मेधा पर आकर यह खत्म हुई है। उन्हें फिल्म में साइन कर लिया गया है। वह फिल्म में वरुण की प्रेमिका का किरदार निभाने वाली हैं। बता दें कि मेधा के लिए यह बेशक एक बड़ा मौका है खुद को साबित करने का। इससे पहले वह शांतनु माहेश्वरी के साथ MX प्लेयर की वेब सीरीज 'इश्क इन द एयर' में दिखी थीं।

पसंद

मेधा ने जीत लिया सबका दिल

निर्माता भूषण कुमार बोले, "मेधा एक सैन्य परिवार से हैं और क्षेत्रीय बोली पर उनकी गजब की पकड़ है। हमारे लिए किसी ऐसी महिला को ढूंढना जरूरी था, जो स्वाभाविक रूप से इस क्षेत्र की बोली, भावना और मूल सार को अपना सके। मेधा ने न केवल अपनी प्रतिभा, बल्कि क्षेत्रीय बोली पर अपनी सहज पकड़ और एक कलाकार के रूप में अपनी भावनात्मक रेंज से भी टीम को प्रभावित किया। उनकी मौजूदगी फिल्म में अलग ही ताजगी लेकर आएगी।"

जशुरुआत

मेधा ने 16 की उम्र में मॉडलिंग से शुरू किया था करियर

मेधा को बाबिल खान अभिनीत फिल्म 'फ्राइडे नाइट प्लान' में भी देखा गया था। मूल रूप से बेंगलुरु की रहने वाली मेधा गुड़गांव में पली-बढ़ीं। उनका सपना अभिनेत्री बनने का था। उन्होंने 16 साल की उम्र में मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया। साल 2014 में मेधा ने बतौर मार्केटिंग इंटर्न काम किया। 2017 में उन्होंने पढ़ाना शुरू किया। इसी बीच उन्हें वूट की सीरीज 'लंदन फाइल्स' मिल गई, जिसने उनके लिए मनोरंजन जगत के दरवाजे खोल दिए।

बॉर्डर 2

'बॉर्डर' का सीक्वल नहीं 'बॉर्डर 2'

'बॉर्डर 2' के निर्देशक अनुराग सिंह हैं। जेपी दत्ता और भूषण कुमार मिलकर इस फिल्म काे बना रहे हैं। फिल्म 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में आएगी। निर्माताओं के मुताबिक, यह 'बॉर्डर' का सीक्वल नहीं है,क एक बिल्कुल अलग कहानी देखने को मिलेगी। यह नए कलाकरों के साथ बनाई गई एक नई फिल्म है, जिसमें किरदार नए हैं, नया युद्ध है और सनी भी वो किरदार नहीं निभा रहे हैं, जो उन्होंने पिछली फिल्म 'बॉर्डर' में निभाया था।