जाह्नवी कपूर-वरुण धवन की 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की रिलीज टली, शूटिंग भी आगे खिसकी
क्या है खबर?
शशांक खैतान के निर्देशन में बनी रही फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इस फिल्म के लिए वरुण धवन और जाह्नवी कपूर ने एक बार फिर हाथ मिलाया है। 'बवाल' के बाद यह वरुण और जाह्नवी के बीच दूसरा सहयोग है।
यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब खबर आ रही है कि निर्माता ने फिल्म की रिलीज टाल दी है।
रिपोर्ट
मई, 2025 तक टाली गई शूटिंग
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के लिए दर्शकों को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
इस फिल्म की शूटिंग मई, 2025 तक टाल की गई है, जिसका असर फिल्म की रिलीज पर पड़ रहा है।
एक सूत्र ने कहा, "लगभग 25 दिनों की शूटिंग बाकी है, जिसके कारण रिलीज में देरी हुई है। 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' इस साल की की दूसरी छमाही में बड़े पर्दे पर आएगी।"
फिल्म
धर्मा प्रोडक्शन के साथ वरुण की छठी तो जाह्नवी की पांचवीं फिल्म
वरुण को करण जौहर फिल्म 'स्टूडेंड ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में लाए थे। दोनों 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया', 'कलंक' जैसी फिल्मों के लिए भी साथ आए। उन्होंन 'जुग जुग जियो' में भी साथ काम किया था।
उधर, जाह्नवी को करण ने 'धड़क' से बॉलीवुड के दर्शन कराए थे। फिर दोनों ने 'घोस्ट स्टोरीज' और 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' में साथ काम किया।
जाह्नवी की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के निर्माता भी करण ही हैं।