
'बेबी जॉन' में डबल रोल में नजर आएंगे वरुण धवन, नया पोस्टर आया सामने
क्या है खबर?
अभिनेता वरुण धवन इस साल का समापन एक धमाकेदार अंदाज में करने जा रहे हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बेबी जॉन' की रिलीज बेहद नजदीक है।
इन दिनों वह फिल्म के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर यानी 25 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
इससे पहले अब निर्माताओं ने 'बेबी जॉन' का नया पोस्टर साझा किया है, जिसमें वरुण डबल रोल में नजर आ रहे हैं।
बेबी जॉन
फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे
'बेबी जॉन' में वरुण डबल रोल में नजर आएंगे और यह पहला मौका होगा, जब अभिनेता अपने करियर में फिल्म में डबल किरदार निभाने वाले हैं। वरुण के एक किरदार का नाम DCP सत्या वर्मा है, जबकि दूसरे का जॉन।
'बेबी जॉन' की स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में वरुण के अलावा कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और राजपाल यादव जैसे सितारे भी अभिनय करते नजर आएंगे। जैकी श्रॉफ और सान्या मल्होत्रा भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
VARUN DHAWAN: 'BABY JOHN' 7 DAYS TO GO... The #NewPoster of #BabyJohn is here... Could #VarunDhawan be playing a double role?
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 18, 2024
The mass entertainer arrives in *cinemas* worldwide this #Christmas [Wednesday, 25 Dec].
A #JioStudios and #Atlee presentation, the film is directed by… pic.twitter.com/RUZYpTpwpn