Page Loader
वरुण धवन की 'बवाल' का नया गाना 'दिलों की डोरियां' हुआ रिलीज 
'बवाल' का नया गाना 'दिलों की डोरियां' हुआ रिलीज (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@varundvn)

वरुण धवन की 'बवाल' का नया गाना 'दिलों की डोरियां' हुआ रिलीज 

Jul 18, 2023
01:12 pm

क्या है खबर?

वरुण धवन और जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'बवाल' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म इसलिए ज्यादा खास है क्योंकि 'बवाल' में पहली बार पर्दे पर वरुण और जाह्नवी की जोड़ी नजर आएगी। इसका निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है। अब निर्माताओं ने मंगलवार (18 जुलाई) को 'बवाल' का तीसरा गाना 'दिलों की डोरियां' जारी कर दिया है, जिसे विशाल मिश्रा, जहरा खान और रोमी ने मिलकर गाया है। इस गाने को बोल अराफात महमूद ने लिखे हैं।

बवाल

21 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म 

इससे पहले 'बवाल' का 'तुम्हें कितना प्यार करते' और 'दिल से दिल तक' गाना सामने आ चुका है। साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म में वरुण इतिहास के एक शिक्षक का किरदार निभा रहे हैं। इसमें वरुण और जाह्नवी लखनऊ से लेकर पेरिस तक रोमांस करते नजर आएंगे। 'बवाल' अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इसका प्रीमियर 21 जुलाई को किया जाएगा। 'बवाल' एफिल टावर पर दिखाई जाने वाली पहली भारतीय फिल्म बनने वाली है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट