बॉक्स ऑफिस: वरुण धवन की 'बेबी जॉन' की हालत खराब, जानिए सातवें दिन का कारोबार
क्या है खबर?
वरुण धवन, वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश जैसे दिग्गज सितारों की उम्दा अदाकारी से सजी फिल्म 'बेबी जॉन' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक सप्ताह पूरा होने जा रहा है।
25 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म से निर्माताओं को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका हाल-बेहाल है।
हर गुजरते दिन के साथ फिल्म की दैनिक कमाई लगातार घटती जा रही है। आइए बताते हैं फिल्म ने रिलीज के सातवें दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।
कारोबार
'बेबी जॉन' ने सातवें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'बेबी जॉन' ने अपनी रिलीज के सातवें दिन यानी पहले मंगलवार को 2.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 32.65 करोड़ रुपये हो गया है।
'बेबी जॉन' ने पहले दिन 11.25 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी। हालांकि, इसके बाद से ही फिल्म की कमाई लगातार घटती जा रही है। फिल्म का बजट 180 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
बेबी जॉन
एटली हैं 'बेबी जॉन' के निर्माता
'बेबी जॉन' के निर्देशन की कमान कलीज ने संभाली है, वहीं एटली इसके निर्माता हैं।
फिल्म में दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ ने भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है। सान्या मल्होत्रा और राजपाल यादव भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म के अंत में सलमान खान का कैमियो भी है।
सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी।
यह तमिल फिल्म 'थेरी' की रीमेक है, जिसमें दलपति विजय ने मुख्य भूमिका निभाई थी।