
अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ जल्दी ही सात फेरे ले सकते हैं वरुण धवन
क्या है खबर?
बॉलीवुड में पिछले कुछ समय से शादियों का सीजन चल रहा है।
पिछले साल जहां दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह और प्रिंयका चोपड़ा-निक जोनास की शादियों ने सुर्खियों बटोरी, वहीं इस साल भी यह सिलसिला जारी रहने वाला है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वरूण धवन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ सात फेरे लेने वाले हैं।
पहले कहा जा रहा था कि यह शादी दिसंबर में होगी, लेकिन अब कहा जा रहा है कि यह शादी पहले ही हो जाएगी।
रिपोर्ट्स
नताशा ने शुरू की शॉपिंग
नताशा ने इस खास दिन के लिए शॉपिंग शुरू कर दी है। नताशा ने शादी के लिए आउटफिट और दूसरे सजावट के काम के लिए शॉपिंग शुरू कर दी है।
नताशा खुद एक डिजाइनर हैं ऐसे में माना जा रहा है कि शादी से जुड़ी हर सजावट का काम वे खुद देखेंगी।
कहा तो यह भी जा रहा है कि वरुण का आउटफिट भी नताशा ही फाइनल करेगी। हालांकि, यह शादी कब होगी, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
कॉफी विद करन
'कॉफी विद करन' में वरुण ने कही थी शादी की बात
वरुण धवन ने करण जौहर के टॉक शो 'कॉफी विद करण' में कहा था कि यह साल उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि वे और नताशा सात फेरे लेने वाले हैं।
कहा जा रहा है कि इन दोनों की शादी का कार्यक्रम बेहद निजी होगा और इसमें चुनिंदा मेहमान ही शामिल होंगे।
हालांकि, इस बारे में कोई कंफर्म खबर नहीं है। अभी तक इससे जुड़े सिर्फ कयास लगाए जा रहे हैं।
वर्क फ्रंट
'कलंक' और 'ABCD 3' की शूटिंग में व्यस्त हैं वरुण
वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण धवन फिलहाल 'ABCD 3' की शूटिंग कर रहे हैं।
इसके अलावा वे 'कलंक' फिल्म में भी नजर आएंगे। इस फिल्म में माधुरी दीक्षित भी नजर आने वाली हैं। वह फिल्म में एक डांस टीचर के रोल में दिखाई देंगी।
पिछले साल वरुण 'सुई-धागा' में नजर आए थे। इस फिल्म में वरुण के अभिनय की खूब तारीफ हुई थी।
वहीं 'अक्तूबर' में भी उन्होंने अपने अभिनय से लोगों के दिल जीते थे।