फिर से हॉरर-कॉमेडी ला रहे हैं 'स्त्री' के डायरेक्टर, वरुण धवन और कृति सेनन आएंगे नजर
2018 में फिल्म 'स्त्री' से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अमर कौशिक एक बार फिर से एक हॉरर-कॉमेडी दर्शकों के सामने पेश करने जा रहे हैं। जिसे फिलहाल 'भेड़िया' नाम दिया गया है, हालांकि इसे बदला भी जा सकता है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार अमर ने अपनी इस फिल्म के वरुण धवन को फाइनल कर लिया है। कहा जा रहा है कि फिल्म में उनके साथ कृति सेनन भी दर्शकों को डराती दिखेंगी।
अलग अंदाज में दिखेंगे वरुण
फिलहाल फिल्म से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है, लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो मेकर्स इसे मॉन्स्टर सटायर के तौर पर पेश करने वाले हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म में वरुण को एक अलग अंदाज में देखा जा सकता है। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने पोर्टल को बताया कि 'भेड़िया' में वरुण और कृति बिल्कुल फिट बैठते हैं। हालांकि, वहीं दूसरी ओर अभी फिल्म को लेकर आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
जनवरी में शुरू हो सकती है शूटिंग
रिपोर्ट्स के अनुसार अमर कौशिक के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को दिनेश विजान प्रोड्यूस करेंगे। जबकि नीरेन भट्ट ने इसकी कहानी लिखी है। सूत्र ने बताया कि अमर अपनी इस फिल्म की शूटिंग अगले साल यानी जनवरी 2021 में शुरू कर देंगे।
पहले भी नजर आ चुकी है वरुण औ कृति की जोड़ी
गौरतलब है कि वरुण और कृति की जोड़ी इससे पहले 2015 में रिलीज हुई रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' में भी नजर आ चुकी है। इस फिल्म में भी दोनों की केमेस्ट्री को काफी पसंद किया गया था। अब अमर कौशिक ने दोनों को मिले इसी प्यार को देखते हुए इन्हें अपनी फिल्म में कास्ट किया है। 'भेड़िया' कृति और वरुण पूरे पांच साल बाद दोबारा साथ काम करने जा रहे हैं।
इन प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं वरुण और कृति
कृति और वरुण के फिल्मी करियर की बात करें तो इस दोनों ही कलाकारों के पास कई पोजेक्ट्स हैं। कृति को जल्द ही फिल्म लक्ष्मी उतेकर की 'मिमी' में देखा जाने वाला है। इसके अलावा वह अक्षय कुमार के साथ 'बच्चन पांडे' में भी नजर आने वाले हैं। जबकि वरुण धवन की 'कुली नंबर 1' 24 दिसंबर को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। इसके अलावा उन्हें 'रंगभूमि' और 'मिस्टर लेले' में भी देखा जाएगा।