फिल्म 'बॉर्डर 2' से जुड़े वरुण धवन, खुशी से गदगद अभिनेता ने किया ये पोस्ट
क्या है खबर?
काफी समय से खबरें थीं कि फिल्म 'बॉर्डर 2' में वरुण धवन की एंट्री हो गई है। हालांकि, इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई थी।
अब आखिरकार इस पर निर्माताओं की मोहर लग चुकी है, वहीं फिल्म के हीरो सनी देओल ने भी खुद ट्वीट कर वरुण का फिल्म में स्वागत किया है।
सनी ने फिल्म का टीजर साझा करते हुए अपने पोस्ट में लिखा, 'बॉर्डर 2 की बटालियन में फौजी वरुण धवन का स्वागत है।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Welcoming Fauji @varundvn to the Battalion of #Border2🇮🇳@iamsunnydeol @Varun_dvn @TSeries @JPFilmsOfficial #BhushanKumar #JPDutta @RealNidhiDutta #KrishanKumar @SinghAnurag79 @binoygandhi #ShivChanana @neerajkalyan_24 @sumitaroraa #SonuNigam @Mithoon11 @Javedakhtarjadu #AnuMalik pic.twitter.com/D7ibrShj0y
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) August 23, 2024
वीडियो
"जब धरती मां बुलाती है, सब छोड़कर आता हूं..."
सनी ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो साझा किया है, उसके बैकग्राउंड में वरुण की आवाज वाली एक क्लिप पोस्ट की है। वीडियो में वह कहते हैं, "दुश्मन की हर गोली से जय हिंद बोलकर टकराता हूं, जब धरती मां बुलाती है, सब छोड़कर आता हूं।"
उधर वरुण ने वीडियो साझा कर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट साझा कर बताया कि यह फिल्म उनके लिए क्यों खास है। वरुण के पोस्ट पर उनके प्रशंसक और फिल्मी सितारे उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।
पोस्ट
वरुण ने 4 साल की उम्र में देखी थी 'बॉर्डर'
वरुण ने लिखा, 'मैं चौथी क्लास में था, जब मैं चंदन सिनेमा गया और 'बॉर्डर' देखी। मुझे आज भी हॉल में राष्ट्रीय गौरव की वो अनुभूति याद है। मैं हमारे देश की सेना के जवानों को सलाम करता हूं, जो हमारी रक्षा करते हैं और हमें सुरक्षित रखते हैं। 'बॉर्डर 2' में काम करना मेरे करियर का बेहद खास पल है और मुझे सनी पाजी के साथ काम करने का मौका मिला, उन्होंने इसे और भी खास बना दिया है।
आगाज
सामने आएगा फिल्म में वरुण का अनदेखा अवतार
यह पहला मौका होगा, जब वरुण और सनी पर्दे पर साथ नजर आएंगे।
'बॉर्डर 2' में वरुण जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे। दर्शकों के बीच उनका अनदेखा अवतार सामने आएगा।
'बॉर्डर 2' 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अनुराग सिंह ने 'बॉर्डर 2' के निर्देशन की कमान संभाली है, वहीं भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता इसके निर्माता हैं।
पहले खबरें थीं कि फिल्म से आयुष्मान खुराना जुड़ने वाले हैं।
फिल्म
कब रिलीज हुई थी बॉर्डर?
'बॉर्डर' 1997 में आई थी, जिसका निर्देशन जेपी दत्ता ने किया था। यह फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित थी।
इस फिल्म में सनी के साथ सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना भी नजर आए थे। देशभक्ति से लबरेज यह फिल्म 10 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई और इसनेे करीब 65 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
अब निर्माता-निर्देशक 'बॉर्डर 2' के रूप में भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी वॉर ड्रामा फिल्म बनाने वाले हैं।