LOADING...
नाना पाटेकर की फिल्म 'वनवास' अपनी OTT रिलीज को तैयार, जानिए कब और कहां देख सकेंगे 
OTT पर कब और कहां देखें 'वनवास'? (तस्वीर: एक्स/@iutkarsharma)

नाना पाटेकर की फिल्म 'वनवास' अपनी OTT रिलीज को तैयार, जानिए कब और कहां देख सकेंगे 

Mar 11, 2025
04:08 pm

क्या है खबर?

नाना पाटेकर की फिल्म 'वनवास' को बीते साल 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म की कहानी एक पिता और बेटे के रिश्ते पर आधारित है। फिल्म से निर्माताओं को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह औंधे मुंह गिरी। इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर 4.94 करोड़ रुपये कमाए थे। अब 'वनवास' अपनी OTT रिलीज को तैयार है। आइए बताते हैं आप यह फिल्म OTT पर कब और कहां देख पाएंगे।

OTT

14 मार्च को ZEE5 पर देखें फिल्म

'वनवास' का प्रीमियर होली के खास मौके पर यानी 14 मार्च को OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर होने वाला है। निर्माताओं ने इसकी पुष्टि करते हुए लिखा, 'जो पराए भी ना करे अगर वो अपना कर जाए तो अपने से बड़ा पराया कौन?' जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं। पाटेकर के साथ इस फिल्म में अनिल के बेटे और अभिनेता उत्कर्ष शर्मा भी मुख्य भूमिका में हैं।

वनवास

टीवी पर पहले ही आ चुकी है फिल्म

'वनवास' का निर्देशन 'गदर 2' के निर्देशक अनिल शर्मा ने किया है। OTT से पहले इस फिल्म का प्रीमियर टीवी पर हो चुका है। यह फिल्म 8 मार्च, 2025 को रात 8 बजे जी सिनेमा पर आई थी। इस फिल्म में पाटेकर और उत्कर्ष के अलावा खुशबू सुंदर, राजपाल यादव, सिमरत कौर रंधावा, मनीष वाधवा और अश्विनी कालसेकर समेत कई अन्य कलाकारों ने भी अभिनय किया है। फिल्म की कहानी एक पिता और बेटे के रिश्ते पर आधारित है।