Page Loader
'वनवास' का गाना 'यादों के झरोखों से' जारी, सोनू निगम और श्रेया घोषाल ने लगाए सुर 
'वनवास' का पहला गाना 'यादों के झरोखों से' जारी (तस्वीर: एक्स/@iutkarsharma)

'वनवास' का गाना 'यादों के झरोखों से' जारी, सोनू निगम और श्रेया घोषाल ने लगाए सुर 

Nov 11, 2024
02:54 pm

क्या है खबर?

पिछले लंबे समय से दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर अपनी आगामी फिल्म 'वनवास' को लेकर चर्चा में हैं, जिसके निर्देशन की कमान 'गदर' और 'गदर 2' के निर्देशक अनिल शर्मा ने संभाली है। इस फिल्म में उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर भी अभिनय करते हुए नजर आएंगे। अब निर्माताओं ने 'वनवास' का पहला गाना 'यादों के झरोखों से' जारी कर दिया है, जिसे सोनू निगम और श्रेया घोषाल ने मिलकर गाया है। मिथुन ने भी उनका खूब साथ दिया है।

वनवास

20 दिसंबर, 2024 को रिलीज होगी फिल्म 

'वनवास' इस साल क्रिसमस के खास मौके पर यानी 20 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना वरुण धवन और एटली की फिल्म 'बेबी जॉन' से होगा, जो इस साल 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'वनवास' में पाटेकर और उत्कर्ष के अलावा खुशबू सुंदर, राजपाल यादव, सिमरत कौर रंधावा, मनीष वाधवा और अश्विनी कालसेकर समेत कई और कलाकर भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट