संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की फिल्म 'वध' का ट्रेलर रिलीज, दिल दहला देगी कहानी
क्या है खबर?
काफी समय से अभिनेता संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की फिल्म 'वध' सुर्खियों में है। फिल्म के पोस्टर ने पहले ही दर्शकों की बेताबी बढ़ा दी थी। अब इसका ट्रेलर भी रिलीज हो गया है, जिसके बाद फिल्म एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है।
सोशल मीडिया पर ट्रेलर को दर्शकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इसे देख फिल्म की रिलीज लेकर दर्शकों का उत्साह दोगुना हो गया है।
आइए देखते हैं कैसा है 'वध' का ट्रेलर।
ट्रेलर
अपराध में फंसे दो मासूम चेहरे
'वध' के जरिए बॉलीवुड के दो बेहतरीन कलाकार संजय मिश्रा और नीना गुप्ता झकझोर देने वाली कहानी दर्शकों के बीच लेकर आए हैं।
एक तरफ दोनों के चेहरे पर मासूमियत कूट-कूटकर भरी है तो दूसरी तरफ उन्हें मजबूरन एक ऐसा अपराध करना पड़ा है, जिसकी वे खुद भी कल्पना नहीं कर सकते।
इसमें दिखाया गया कि संजय का किरदार पुलिस के सामने हत्या करने का जुर्म कुबूल रहा है। पूरी कहानी इसी वध के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई दे रही है।
बयान
क्या बोले संजय मिश्रा और नीना गुप्ता?
संजय ने फिल्म पर कहा, "बतौर अभिनेता मैंने कभी इस तरह के किरदार की कल्पना नहीं की थी, वो भी नीना जी के साथ। मैं यह जानने को उत्सुक हूं कि दर्शक हमारी इस फिल्म पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं?"
नीना गुप्ता ने कहा, "वध एक बेहद दिलचस्प थ्रिलर कहानी है। फिल्म की शूटिंग के दौरान मैंने अच्छा समय बिताया है। यह कहानी जैसी दिखती है, उससे कहीं ज्यादा है। दर्शक ट्रेलर के साथ फिल्म का भी पूरा लुत्फ उठाएंगे।"
आगाज
9 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'वध'
'वध' की कहानी राजीव बरनवाल और जसपाल सिंह संधू ने लिखी है। ये दोनों ही इस फिल्म के निर्देशक हैं। फिल्म को लव रंजन और अंकुर गर्ग ने बनाया है।
इस फिल्म का नाम पहले 'ग्वालियर' रखा गया था, लेकिन बाद में इसे बदल दिया गया। फिल्म की कहानी काफी पहले लिखी जा चुकी थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसका प्रदर्शन अटका रहा।
'वध' 9 दिसंबर, 2022 को सिनेमाघरों में आएगी। सिनेमाघरों के बाद फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
आगामी फिल्में
ये हैं संजय की आने वाली फिल्में
संजय इस साल 'बच्चन पांडेय' और 'भूल भुलैया 2' में नजर आ चुके हैं। इन दोनों ही फिल्मों में उनके किरदार अहम थे। उनकी आने वाली फिल्मों में 'होली काउ', 'जोगिरा सारा रारा', 'सर्कस', 'मुंबईकर' , 'भोला' और 'केटीना' शामिल हैं।
दूसरी तरफ नीना को पिछली बार '83', 'गुडबाय' और 'ऊंचाई' जैसी फिल्मों में देखा गया। 'वध' के अलावा अभी उनकी किसी फिल्म का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन उनके जीवन पर बनने वाली फिल्म की चर्चा जोरों पर है।