रणबीर की सादगी पर फिदा हुईं वाणी कपूर, बोलीं- वो सुपरस्टार होने का फितूर नहीं पालते
यशराज फिल्म्स की फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' से अपनी अभिनय यात्रा शुरू करने वाली अभिनेत्री वाणी कपूर अब फिल्म 'बदतमीज गिल' में नजर आएंगी। हाल ही में वह बरेली से अपनी इस फिल्म की शूटिंग पूरी करके लौटी हैं। हालांकि, उनके खाते से कई फिल्में जुड़ी हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी पेशेवर जिंदगी के साथ-साथ निजी जिंदगी पर भी खुलकर बात की। वाणी ने रणबीर कपूर के साथ काम करने का अनुभव भी साझा किया।
ऐसा नहीं लगता कि मैं कुछ भी कर सकती हूं- वाणी
अमर उजाला से वाणी ने कहा, "शुद्ध देसी रोमांस' से 'बदतमीज गिल' तक आते-आते बतौर अभिनेत्री बेशक मेरे अंदर आत्मविश्वास आया है, लेकिन आत्मविश्वास से कहीं ज्यादा जरूरी है, उस किरदार को करने के लिए आस्था होना। मुझे तो लगता है कि जैसे मेरी शुरुआत अब हो रही है। मैं अब भी शूटिंग पर पहुंचती हूं तो घबरा जाती हूं। उस मुकाम पर भी अभी नहीं पहुंची हूं, जहां मुझे लगे कि मैं कुछ भी कर सकती हूं।"
कैसा रहा अक्षय और अजय के साथ काम करने का अनुभव?
वाणी ने अजय देवगन संग 'रेड 2' और अक्षय कुमार के साथ 'खेल खेल में' काम करने का अनुभव भी साझा किया। वह बोलीं, "अजय काम में डूबे रहने वाले कलाकार हैं और 'रेड 2' की पटकथा भी बड़ी कमाल की है। उधर अक्षय के साथ काम करना एक अलग ही आनंद है। वह बहुत खुशमिजाज इंसान हैं। मौका मिलते ही हम लूडो पर बाजी लगाकर खेलते थे। अक्षय मुझसे हारे हैं और मेरे पैसे भी उन पर बकाया है।"
वाणी ने रणबीर को बताया विनम्र इंसान
वाणी ने रणबीर के साथ फिल्म 'शमशेरा' में काम किया था। उन्होंने बताया, "वह अभिनेता जितने कमाल के हैं, इंसान उससे भी कमाल के हैं। बहुत ही विनम्र, बहुत ही जमीन से जुड़े हुए हैं। एक सुपरस्टार होने का कोई फितूर नहीं पालते हैं। कभी ये नहीं कहते कि उन्हें किसी खास तरह की तवज्जो दी जाए। हम दूर-दूर पैदल घूमने चले जाते थे। कहीं जाना हो तो उनकी कोई जिद नहीं होती थी कि नहीं मुझे गाड़ी चाहिए।"
क्या घर बसाने के लिए तैयार हैं वाणी?
वाणी ने शादी पर कहा, "मेरे घरवालों ने मुझ पर कभी कोई दबाव नहीं डाला। मैं भी मानती हूं कि शादी से पहले आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होना और अपने भरोसे चलना बहुत जरूरी है। शादी तब होनी चाहिए, जब आप इसके लिए मानसिक रूप से तैयार हों। किसी और के साथ जीवन बिताने का फैसला करने से पहले जरूरी है अपने साथ समय बिताना और खुद को जानना। बहुत जरूरी ये पहचानना कि आप क्यों शादी कर रहे हैं।"
अब OTT पर कदम रखेंगी वाणी
वाणी अब OTT की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। वह पिछले कुछ समय से अपनी पहली वेब सीरीज 'मंडाला मर्डर्स' को लेकर चर्चा में हैं। इसका निर्माण यशराज फिल्म्स के बैनर तले हो रहा है। 'मंडाला मर्डर्स' नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।