Page Loader
वाणी कपूर की 'मंडला मर्डर्स' का नया पोस्टर आया सामने, जानिए कब रिलीज होगा ट्रेलर
'मंडला मर्डर्स' का नया पोस्टर आया सामने (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@vaanikapoor)

वाणी कपूर की 'मंडला मर्डर्स' का नया पोस्टर आया सामने, जानिए कब रिलीज होगा ट्रेलर

Jul 14, 2025
01:46 pm

क्या है खबर?

वाणी कपूर को पिछली बार अजय देवगन के साथ फिल्म 'रेड 2' में देखा गया था, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया है, वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी इसने अच्छा प्रदर्शन किया। अब वाणी जल्द ही वेब सीरीज 'मंडला मर्डर्स' में नजर आएंगी। इस सीरीज के जरिए वह OTT की दुनिया में कदम रख रही हैं। अब निर्माताओं ने 'मंडला मर्डर्स' का नया पोस्टर साझा किया है। इसके साथ ट्रेलर की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है।

पोस्टर

कब और कहां रिलीज होगी सीरीज?

सामने आए पोस्टर में वाणी अभिनेता वैभव राज गुप्ता के साथ नजर आ रही हैं। दोनों का धांसू अवतार दिख रहा है। इस सीरीज में सुरवीन चावला और श्रिया पिलगांवकर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। 'मंडाला मर्डर्स' का ट्रेलर 15 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। निर्माताओं ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'हर वरदान का होगा अंजाम। अब मंडला के खुलेंगे सारे राज।' 'मंडला मर्डर्स' का प्रीमियर 25 जुलाई, 2025 से OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर