
वाणी कपूर ने पहलगाम आतंकी हमले पर जताया दुख, फवाद खान ने भी दी प्रतिक्रिया
क्या है खबर?
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही वाणी कपूर लोगों के निशाने पर हैं।
दरअसल, अभिनेत्री अपनी आगामी फिल्म 'अबीर गुलाल' में पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान के साथ नजर आएंगी, जिसके चलते उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर लगातार इस फिल्म के बॉयकॉट की मांग उठ रही है।
अब इस बीच वाणी ने पहलगाम आतंकी हमले पर दुख जताया है। आइए जानें उन्होंने क्या लिखा।
नोट
मैं सदमें में हूं- वाणी
वाणी ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'जब से मैंने पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हमला देखा है, तब से मैं स्तब्ध हूं, मेरे पास शब्द नहीं हैं। बहुत दुखी हूं। अभी भी सदमे में हूं। मेरी प्रार्थनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं।'
बता दें कि वाणी का यह बयान पहलगाम आतंकी हमले के बाद उनकी आगामी फिल्म 'अबीर गुलाल' को लेकर बढ़ती आलोचना और बहिष्कार की मांग के बीच आया है।
फवाद
फवाद ने क्या कहा?
उधर, फवाद ने भी पहलगाम आतंकी हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा, 'पहलगाम में हुए जघन्य हमले की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस भयावह घटना के पीड़ितों के साथ हैं और हम इस कठिन समय में उनके परिवारों के लिए शक्ति और उपचार की प्रार्थना करते हैं।'
बता दें 'अबीर गुलाल' आगामी 9 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन आतंकी हमले के बाद निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज को टाल दिया है।