उत्कर्ष शर्मा का 'गदर 3' को लेकर बयान, बोले- बिना शानदार कहानी के नहीं बनेगी फिल्म
अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'गदर 2' ने रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे का किरदार उत्कर्ष शर्मा ने निभाया है , जो असल में निर्देशक अनिल के बेटे हैं। अब उत्कर्ष अपने पिता के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बात की। साथ ही बताया कि कहानी मिलने के बाद ही 'गदर 3' पर काम शुरू होगा।
"पिता के साथ काम करके मिलती है खुशी"
टाइम्स नाउ के साथ बातचीत में उत्कर्ष से अपने पिता और निर्देशक अनिल के साथ काम करने के बारे में पूछा गया था। इस पर उन्होंने कहा, "मैंने अपने पिता (अनिल) के साथ बहुत काम किया है और मुझे इसमें खुशी मिलती है। मैंने उनके साथ बाल कलाकार, सहायक और अब एक मुख्य अभिनेता के रूप में काम किया। वह रचनात्मक व्यक्ति हैं और काम के प्रति समर्पित हैं, जिन्हें अपनी फिल्मों में सब सटीक चाहिए होता है।"
"कभी-कभी ही मिलता था कमरा"
इसके आगे उत्कर्ष ने बताया कि सेट पर उनके साथ बाकी सितारों की तरह व्यवहार किया जाता था, लेकिन उन्हें सबसे कम सुविधाएं भी मिलती थीं। उन्होंने कहा, "मुझे सेट पर थोड़ी कम सुविधाएं मिलती थीं, जैसे मुझे कभी-कभी ही कमरा मिला। मैं वो हूं जो खुशी से समझौता करता हूं क्योंकि यह मुझे जमीन से जोड़े रखता है।" अभिनेता कहते हैं कि अनिल उन्हें इस तरह से रखते थे, जहां उन्हें हर समय अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना होता है।
निर्देशक के रूप में अनिल को बताया शानदार
उत्कर्ष का कहना है कि वह निर्देशक और अपने पिता अनिल के साथ इतनी बार काम कर चुके हैं कि उनके बिना कहे ही सब समझ जाते हैं। ऐसे में सेट पर एक अच्छा वातावरण बनता है और वह किसी भी बात और सीन की चर्चा उनसे आसानी से कर पाते हैं। अभिनेता का मानना है कि एक निर्देशक के रूप में अनिल बहुत ही शानदार हैं और यही उनकी सबसे बड़ी खूबी है, जो उन्हें खास बनाती है।
'गदर 3' को लेकर कही ये बात
'गदर 2' की सफलता के बाद से ही 'गदर 3' के बारे में जानने के लिए सब उत्सुक हैं। इस बारे में जब उत्कर्ष से पूछा गया तो उन्होंने कहा, "गदर 3 तभी बन सकती है जब गदर और गदर 2 की तरह एक शानदार कहानी मिलेगी। बिना कहानी के आगे नहीं बढ़ा जा सकता।" अभिनेता का कहना है कि 'गदर 2' को लाने में 22 साल लग गए, लेकिन 'गदर 3' बनेगी तो इसमें शायद इतना समय नहीं लगेगा।
अब इस फिल्म के लिए मिलाया उत्कर्ष और अनिल ने हाथ
उत्कर्ष 22 साल पहले आई फिल्म 'गदर' में तारा सिंह के बेटे के किरदार में नजर आए थे तो अब वह 'गदर 2' का भी हिस्सा थे। अब अभिनेता तीसरी बार अनिल की फिल्म 'जर्नी' में नजर आएंगे, जिसमें नाना पाटेकर भी अहम भूमिका में होंगे। यह फिल्म एक पिता और बेटे के जीवन पर आधारित है और उनकी भावनात्मक यात्रा को पर्दे पर लेकर आएगी। अनिल का कहना था कि यह फिल्म इस दशक की 'बागबान' होगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
राकेश रोशन ने भी अपने बेटे ऋतिक रोशन की कई फिल्मों के निर्देशन की कमान संभाली हैं। इनके अलावा संजय दत्त ने पिता सुनील दत्त, अभिषेक बच्चन ने पिता अमिताभ बच्चन और रणबीर कपूर ने पिता ऋषि कपूर के साथ फिल्मों में अभिनय किया था।