'गदर 2' के निर्देशक अपनी अगली फिल्म 'जर्नी' के लिए तैयार, बताया इस दशक की 'बागबान'
'गदर 2' को मिली शानदार सफलता के बाद से ही निर्देशक अनिल शर्मा चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया, वहीं सनी देआल ने भी खूब वाहवाही लूटी। इस सबके बीच अब निर्देशक अपनी नई फिल्म 'जर्नी' की तैयारी में जुट गए हैं, जिसमें नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म पर्दे पर एक भावनात्मक यात्रा को दिखाएगी, जिसे अनिल ने इस दशक की 'बागबान' बताया है।
छोटा बजट, लेकिन बड़ी भावनाओं वाली होगी फिल्म
टाइम्स नाउ के साथ बातचीत के दौरान अनिल ने बताया कि 'जर्नी' एक छोटे बजट की, लेकिन बड़ी भावनाओं वाली फिल्म है। अनिल कहते हैं कि 'गदर' को भी बजट ध्यान में रखकर बनाया गया था, जबकि उसे बड़े बजट की फिल्म समझा जाता है। दूसरे फिल्म निर्माताओं के हाथ में होता तो फिल्म का बजट और भी ज्यादा हो सकता था, लेकिन वह जितना संभव हो, उतना कम खर्चा बढ़ाना पसंद करते हैं।
अपनी जड़ों में वापस लौट रहे हैं अनिल
अनिल अपनी इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुक हैं क्योंकि यह उन्हें उनकी जड़ों में वापस लेकर जाती है। उन्होंने कहा, "मैंने बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत एक भावनात्मक फिल्म श्रद्धांजलि से की थी, जिसमें राखी गुलजार मुख्य भूमिका में थीं। इसके बाद मैंने हुकूमत और ऐलान-ए-जंग जैसी एक्शन फिल्मों की ओर रुख किया था।" अनिल कहते हैं कि इस फिल्म के साथ वह अपनी जड़ों की ओर वापस लौट रहे हैं, जिसमें पाटेकर और उनका बेटा उत्कर्ष शामिल हैं।
'जर्नी' को बताया 'बागबान'
हाल ही में पाटेकर ने भी फिल्म का हिस्सा होने की पुष्टि की थी। उन्होंने बताया था कि यह फिल्म एक पिता और बेटे के रिश्ते पर आंधारित है, जिसमें उनकी भावनाओं को दिखाया जाएगा। हालांकि, अब अनिल ने फिल्म का कहानी पर कुछ भी कहने से इनकार किया और कहा कि यह पूरी तरह से भावनात्मक फिल्म होगी। निर्देशक का कहना है कि जैसा कि हर दशक की अपनी 'बागबान' होती है, यह फिल्म इस दशक की 'बागबान' बनेगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
फिल्म 'बागबान' में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी मुख्य भूमिका थे। फिल्म में दिखाया गया था कि कैसे उनके बच्चे बड़े होने के बाद अपने माता-पिता को ही भूल जाते हैं और बस अपनी जिंदगी जीना चाहते हैं। यह फिल्म काफी भावुक करने वाली थी।
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं अनिल
अनिल 'गदर 2' के बाद अब इसका तीसरा भाग लाने वाले हैं, लेकिन इसके लिए 2-3 साल का इंतजार करना होगा। इसके अलावा वह 2007 में आई स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'अपने' का सीक्वल लेकर आएंगे, जिसमें सनी, धर्मेंद्र और बॉबी देओल शामिल थे। वह 'हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई' के सीक्वल पर भी विचार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है, लेकिन बजट तय न होने की वजह से इसे बनाया नहीं गया।