ऋषभ पंत के सड़क हादसे के बाद उर्वशी रौतेला का इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल
क्या है खबर?
शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी ऋषभ पंत के साथ एक बड़ा हादसा हुआ। सड़क हादसे में क्रिकेटर को गंभीर चोटें आई हैं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
ऋषभ के सिर, पीठ और पैरों में चोट आई हैं, हालांकि उनकी हालत स्थिर है।
खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स से लेकर तमाम सेलेब्स तक उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
इसी बीच अब बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का भी लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रहा है।
इंस्टाग्राम
उर्वशी ने किया ऐसा पोस्ट
उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'प्रेयिंग'।
हालांकि, अभिनेत्री ने अपनी इस तस्वीर पर किसी का भी नाम नहीं लिखा है, लेकिन कमेंट बॉक्स में सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि उन्होंने यह पोस्ट ऋषभ के लिए किया है।
गौरतलब है कि क्रिकेटर का नाम पहले भी उर्वशी के साथ जुड़ा है। ये दोनों कई बार एक-दूसरे को लेकर बयान दे चुके हैं।