Page Loader
उर्वशी रौतेला की फिल्म 'JNU' का पहला पोस्टर जारी, रिलीज तारीख से उठा पर्दा 
उर्वशी रौतेला की फिल्म 'JNU' का पहला पोस्टर जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@urvashirautela)

उर्वशी रौतेला की फिल्म 'JNU' का पहला पोस्टर जारी, रिलीज तारीख से उठा पर्दा 

Mar 12, 2024
01:47 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'JNU' को लेकर खबरों का हिस्सा बनी हुई हैं। इस फिल्म के जरिए वह लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी कर रही हैं। दिग्गज अभिनेता रवि किशन भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री रश्मि देसाई भी फिल्म का हिस्सा हैं। अब 'JNU' का पहला पोस्टर जारी कर दिया है। इसके साथ निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठा दिया है।

JNU

5 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म

'JNU' के निर्देशन की कमान विनय शर्मा ने संभाली है तो वहीं प्रतिमा दत्ता फिल्म की निर्माता हैं। यह फिल्म 5 अप्रैल, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। 'JNU' में पीयूष मिश्रा, विजय राज, अतुल पांडे और सोनाली सेगल जैसे सितारे भी अभिनय करते दिखाई देंगे। 'JNU' के अलावा उर्वशी 'NBK109', 'दिल है ग्रे' और 'ब्लैक रोज' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। इन फिल्मों का भी दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पहला पोस्टर