उर्वशी रौतेला की सोनाली कुलकर्णी के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया, बोलीं- ये मुझ पर लागू नहीं
क्या है खबर?
उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाई है।
हाल ही में उर्वशी ने सोनाली कुलकर्णी के भारतीय महिलाओं को 'आलसी' बताने वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है और कहा कि यह उन पर लागू नहीं होता।
अभिनेत्री के इस बयान को सोशल मीडिया पर कुछ लोग समर्थन दे रहे हैं, तो कुछ ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
आइए जानते हैं उर्वशी ने ऐसा क्या कहा।
बयान
मैंने खुद के बल पर हासिल किया मुकाम- उर्वशी
इंस्टेंट बॉलीवुड ने उर्वशी से बातचीत के दौरान का वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है।
इसमें बातचीत के दौरान उर्वशी सोनाली के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहती हैं, "यह मुझ पर लागू नहीं होता क्योंकि हर कोई जानता है कि मैं एक बाहरी व्यक्ति हूं और कितनी मेहनती हूं।"
इसके आगे उन्होंने कहा, "मैंने खुद के बल पर बॉलीवुड में अपना मुकाम हासिल किया है। वैश्विक स्तर पर भी मेरे प्रशंसक हैं और वे मुझे जानते हैं। "
बयान
अभिनेत्री ने गिनाईं अपनी उपलब्धियां
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उर्वशी ने कहा, "मैं मिस यूनिवर्स इंडिया को दो बार जीतने वाली एक मात्र भारतीय लड़की हूं और मैं मिस यूनिवर्स को जज करने वाली इतिहास की सबसे कम उम्र की जज हूं।"
उन्होंने कहा, "ऐसे में यह मुझ पर तो लागू नहीं होता। यह उद्धरण सभी वेल्ली (बेरोजगार) लड़कियों पर लागू होता है।"
इसके बाद वह कहती हैं, "मैं किसी को चोट नहीं पहुंचाना चाहती, लेकिन ये ही इस मामले का कारण है।"
ट्रोलिंग
लोग कर रहे अभिनेत्री को ट्रोल
उर्वशी के जवाब को सुनकर लोग हैरान हैं और सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
एक ओर प्रशंसक अभिनेत्री का समर्थन कर रहे हैं, तो बाकी का कहना है कि वह खुद अपनी इतनी तारीफ कैसे कर लेती हैं?
एक यूजर ने लिखा, 'सेल्फ ऑब्सेस्ड है, क्या सवाल था और ये क्या जवाब दे रही हैं', तो दूसरे ने लिखा, 'दीदी आपकी बात नहीं हुई, आमतौर पर आपसे महिलाओं का समर्थन करने की उम्मीद की जाती है।'
विस्तार से
क्या था पूरा मामला?
बीते दिनों एक कार्यक्रम में सोनाली ने कहा था कि इस देश में बहुत-सी लड़कियां आलसी हैं, उन्हें ऐसा बॉयफ्रेंड या पति चाहिए, जिसके पास अच्छी नौकरी हो। उनमें इतनी हिम्मत नहीं कि वे बता पाएं कि शादी के बाद वे क्या करेंगी। घर चलाने में पति-पत्नी का आर्थिक योगदान बराबर होना चाहिए।
अभिनेत्री के इस बयान को कई समर्थन कर रहे थे, तो कई ने विरोध जताया।
आखिर में सोनाली को एक पोस्ट साझा कर सफाई देनी पड़ी थी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
उर्वशी ने 2012 में मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब अपने नाम किया था, लेकिन उस समय उनकी उम्र काफी कम थी। ऐसे में 2015 में उर्वशी ने फिर से प्रतियोगिता में भाग लेकर मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज एक बार फिर अपने नाम किया।