सोनाली कुलकर्णी ने विवादित बयान के लिए मांगी माफी, जानें क्या था पूरा मामला
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। देश की लड़कियों के बारे में उनके बयान पर सोशल मीडिया पर उन्हें काफी गुस्से का सामना करना पड़ा। आम लोगों से लेकर फिल्मी हस्तियों तक, सभी का सोनाली पर गुस्सा फूट पड़ा। अब सोनाली ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट लिखा है और माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि इस घटना से उन्होंने काफी कुछ सीखा है। आइये पूरा मामला जानते हैं।
सोनाली ने क्या कहा था?
एक कार्यक्रम में सोनाली ने कहा था कि इस देश में बहुत-सी लड़कियां आलसी हैं, उन्हें ऐसा बॉयफ्रेंड या पति चाहिए जिसके पास अच्छी नौकरी हो। उनमें इतनी हिम्मत नहीं हैं कि वे यह बता पाएं कि शादी के बाद वे क्या करेंगी। घर चलाने में पति-पत्नी का बराबर आर्थिक योगदान होना चाहिए। सोनाली के बयान का कई लोगों ने समर्थन किया, तो कई लोग उन पर भड़क गए। लोगों ने कहा कि उनके लिए यह कहना आसान है।
सोशल मीडिया पर फूटा था गुस्सा
सोनाली के बयान देखते ही देखते सोशल मीडिया पर फैल गया और लोग उन पर भड़क गए। लोगों ने कहा कि सोनाली के लिए यह कहना आसान है क्योंकि वह बेहतर स्थिति में हैं। लड़कियों को स्कूल जाने तक की लड़कों के बराबर आजादी नहीं है और वह बराबर की आर्थिक जिम्मेदारी लेने की बात कर रही हैं। महिलाओं के घरेलू कामकाज की कहीं कोई गिनती नहीं होती, ऐसे में वह महिलाओं को आलसी कैसे कह सकती हैं।
सोना महापात्रा ने जताई थी नाराजगी
सिंगर सोना महापात्रा ने ट्वीट किया था कि यह दुखद है। उन्होंने लिखा था, 'यह दुखद है। मैट्रीमोनियल कॉलम का 'चाहिए' देख लीजिए, सुंदर दिखने वाली, शिक्षित, कमाने वाली, घरेलू, सेवा करने वाली, अपनी पगार घर पर देने वाली, जैसे विज्ञापन होते हैं। दोहरी मार है। सोनाली की समझ 'आलसी' है।' सोना ने यह बात लेखिका प्रोमिता बरदोलोई के ट्वीट पर कही थी, जिन्होंने लिखा था कि ऐसी बातें सिर्फ एक प्रिविलेज्ड उच्च जाति की महिला ही कर सकती है।
उर्फी जावेद ने कही थी ये बात
अभिनेत्री उर्फी जावेद ने भी सोनाली के खिलाफ ट्वीट करते हुए उनकी टिप्पणी को असंवेदनशील बताया था। उन्होंने लिखा था, 'आपने जो भी कहा, यह कितना असंवेदनशील है। आप आधुनिक लड़कियों को आलसी कह रही हैं, जबकि वे अपना घर और कामकाज एक साथ संभालती हैं। अच्छा कमाने वाला पति चाहने में क्या बुराई है? पुरुषों ने सालों तक महिलाओं को सिर्फ बच्चा पैदा करने की मशीन समझा है और शादी सिर्फ दहेज के लिए की है।'
इंस्टाग्राम पर मांगी माफी
सोनाली ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि उनका मकसद किसी को चोट पहुंचाना नहीं था। उन्होंने कई बार अलग-अलग मुद्दों पर अपनी बात कही है। उन्होंने लिखा, 'मैं अपनी सोच और सहयोग बांटना चाहती हूं, न सिर्फ महिलाओं के साथ बल्कि पूरी मानवजाति के साथ। यह मजबूत तभी होगा अगर हम महिलाएं अपनी कमजोरियों और अपनी बुद्धिमानी के साथ एक निष्पक्ष और सशक्त व्यक्ति के तौर पर चमकें। जाने अनजाने में कोई आहत हुआ है तो मैं माफी मांगती हूं।'