
सनी देओल की 'जाट' में शामिल हुईं उर्वशी रौतेला, इस गाने में डांस करती दिखेंगी
क्या है खबर?
अभिनेता सनी देओल काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'जाट' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान गोपिचंद मालिनेनी संभाली है।
बताया जा रहा है कि यह सनी के करियर की अब तक की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म होगी, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
अब 'जाट' की स्टार कास्ट में अभिनेत्री उर्वशी रौतेला शामिल हो गई हैं। वह फिल्म के गाने 'टच किया' में डांस करती नजर आएंगी।
गाना
कब रिलीज होगा गाना?
'टच किया' गाने का प्रोमो सामने आ गया है, जिसमें उर्वशी को डांस करते हुए देखा जा सकता है। यह गाना आज शाम (1 अप्रैल) 5:04 बजे रिलीज होगा।
'जाट' में सनी का सामना एक नहीं, बल्कि 6 खलनायकों से होने वाला है, जिनमें से एक रणदीप हुड्डा भी हैं। सैयामी खेर भी इसका हिस्सा हैं।
यह फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। फिल्म हिंदी, मलयालम, तेलुगू, कन्नड़ और तमिल भाषा में रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए प्रोमो
#Jaat first single #TouchKiya promo out now❤️🔥
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) April 1, 2025
▶️ https://t.co/hkS1VFEmI3
The sizzling dance number ft. @UrvashiRautela out today at 5.04 PM🔥#JAAT GRAND RELEASE WORLDWIDE ON APRIL 10th.#BaisakhiWithJaat
Starring Action Superstar @iamsunnydeol
Directed by @megopichand… pic.twitter.com/nPmeJUIZjl