उर्वशी रौतेला के स्टाइलिश बैग ने खींचा ध्यान, कीमत लाखों में
बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेहद स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रही हैं। दरअसल, उर्वशी को गुरुवार (28 सितंबर) को मुंबई में स्पॉट किया गया था। इस दौरान उनके काले और क्रीम रंग के बेहद स्टाइलिश बैग ने सबका ध्यान खींच लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उर्वशी के इस बैग की कीमत लगभग 2 लाख रुपये है।
यहां देखिए वीडियो
ऐसा रहा उर्वशी का फिल्मी सफर
उर्वशी ने साल 2013 में आई फिल्म 'सिंह साब द ग्रेट' के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। इसके बाद उर्वशी ने 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती', 'सनम रे', 'पागलपंती', 'हेट स्टोरी 4' जैसी फिल्मों में काम किया था। आने वाले दिनों में उर्वशी फिल्म 'दिल है ग्रे' में नजर आएंगी। इसके अलावा वह तेलुगु फिल्म 'ब्लैक रोज' का भी हिस्सा हैं।