उर्मिला मातोंडकर ने की वेतन समानता पर बात, कहा- काम के हिसाब से ही हो भुगतान
उर्मिला मातोंडकर की गिनती बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में होती हैं, जिन्होंने 90 के दशक में फिल्मी पर्दे पर राज किया है। उर्मिला उस दौर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में से शुमार थीं। अब हाल ही में अभिनेत्री ने इंडस्ट्री में वेतन समानता को लेकर चल रही बहस पर अपने विचार साझा किए हैं। उर्मिला का कहना है कि इसे केवल एक नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए बल्कि काम के हिसाब से भुगतान होना चाहिए।
अभिनेत्रई ने कभी नहीं मांगा समान वेतन
पिंकविला से बातचीत के दौरान उर्मिला से अभिनेत्रियों को अभिनेताओं के मुकाबले मिल रहे कम वेतन को लेकर सवाल पूछा गया और साथ ही यह भी कि क्या उन्होंने कभी समान वेतन की मांग की है। इस पर अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उन्होंने कभी भी समान वेतन नहीं मांगा क्योंकि उन्हें कई बार अधिक फीस मिलती थी। ऐसे में अभिनेत्री को इससे कोई शिकायत नहीं है और वह चाहती हैं कि इसे अलग नजरिए से भी देखा जाए।
महिला हैं सिर्फ इसलिए नहीं हो ज्यादा भुगतान- उर्मिला
उर्मिला का कहना है आज के समय में वेतन समानता बहुत ही महत्वपूर्ण बिंदु है, लेकिन इसे केवल एक नजरिए से देखकर नहीं तय करना चाहिए। अभिनेत्री कहती हैं कि कई बार ऐसा होता है जब एक्शन फिल्म के लिए अभिनेता बहुत दिनों तक अपना समय देता है और अभिनेत्री के पास शायद ही कोई काम होता है। ऐसे में वह मानती हैं कि ये अनुचित होगा कि अभिनेत्रियां सिर्फ एक महिला होने के लिए ज्यादा पैसे की मांग करे।
अभिनेताओं का काम ज्यादा होने की कही बात
उर्मिला ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "मेरा नाम भी शायद उतना ही बड़ा था इसलिए मुझे प्रस्ताव मिलते थे क्योंकि उन्हें भी एक बड़े नाम की जरूरत थी। हालांकि, मेरे सह-कलाकार की तुलना में मुझे कम समय और बहुत कम प्रयास करना पड़ता था क्योंकि वह एक्शन करते थे।" अभिनेत्री कहती हैं कि फिल्म में अभिनेता का एक्शन होता था, जिससे उनका स्क्रीन टाइम बढ़ता था और काम करने के दिनों की संख्या भी बढ़ जाती थी।
कई क्षेत्रों में नहीं मिल रहा समान वेतन- उर्मिला
इस दौरान उर्मिला ने कहा कि भारतीय सिनेमा ही नहीं ऐसे कई क्षेत्र हैं, जहां महिलाओं को कम वेतन दिया जा रहा है और अब उन्हें समान या ज्यादा वेतन मिलना चाहिए। हालांकि, अभिनेत्री का मानना है कि सिर्फ इसलिए कि आप एक महिला हैं, आपको ज्यादा या फिर कम वेतन नहीं दिया जा सकता। यह इस बात पर मायने रखता है कि व्यक्ति कहां और किस स्थिति में काम कर रहा है और इसमें कितना प्रयास हो रहा है।
इन अभिनेत्रियों ने भी खुलकर की बात
हाल ही में काजोल ने वेतन समानता पर तंज कसा था तो इससे पहले भी कई अभिनेत्रियां इस मुद्दे पर अपने खुलकर अपने विचार साझा कर चुकी हैं। इनमें प्रियंका चोपड़ा, जया बच्चन और दीपिका पादुकोण समेत कई अभिनेत्रियां शामिल हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
उर्मिला फिल्मी पर्दे के साथ ही राजनीति में भी सक्रिय रही हैं। अभिनेत्री ने 2019 में कांग्रेस पार्टी के साथ राजनीति में कदम रखा और लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन वह हार गईं। कुछ समय बाद उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देकर शिवसेना का दामन थाम लिया।