उर्मिला मातोंडकर पति मोहसिन अख्तर मीर से हो रहीं अलग, डाली तलाक की अर्जी
क्या है खबर?
अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि वह अपने पति मोहसिन अख्तर मीर से अलग हो रही हैं।
दोनों के बीच पिछले काफी समय से कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है, इसलिए उन्होंने अपने-अपने रास्ते अलग करने का फैसला किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उर्मिला ने बांद्रा के फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी डाल दी है। दोनों आपसी सहमति से एक-दूसरे से अलग हो रहे हैं।
अलगाव
पिछले साल उर्मिला ने पति के साथ डाली थी अपनी तस्वीर
टाइम्स ऑफ इंडिया की मानें तो 50 वर्षीय अभिनेत्री ने काफी सोच-विचार के बाद यह फैसला लिया है। मुंबई की एक अदालत के एक सूत्र ने बताया कि अलगाव की वजह अभी सामने नहीं आई है।
इंस्टाग्राम पर उर्मिला कुल 150 लोगों को फॉलो करती हैं। हालांकि, मोहसिन उनमें से एक नहीं हैं।
उर्मिला ने मोहसिन के साथ अपनी आखिरी तस्वीर पिछले साल जून में ईद पर इंस्टाग्राम पर अपलोड की थी।
शादी
कब हुई थी उर्मिला और मोहसिन की शादी?
उर्मिला और मोहसिन की शादी फिल्मी गलियारों में खूब चर्चा में रही थीं। दोनों 4 फरवरी, 2016 में शादी के बंधन में बंधे थे।
बता दें कि मोहसिन उम्र में उर्मिला से 10 साल छोटे हैं। दोनों की शादी ने सबको हैरान कर दिया था, क्योंकि उर्मिला ने अपनी डेटिंग की खबरों की भनक भी मीडिया को नहीं लगने दी थी।
बताया जाता है कि दोनों 2014 में मनीष मल्होत्रा की भांजी रिद्धि की शादी में मिले थे।
परिचय
कौन हैं मोहसिन?
मोहसिन असल में कश्मीर से आए बिजनेसमैन और मॉडल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह 21 की उम्र में अभिनेता बनने के लिए मुंबई आ गए थे।
उन्होंने 2007 में मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में सेकेंड रनर-अप की ट्रॉफी जीती थी।
मोहसिन ने फिल्म 'इट्स ए मैन्स वर्ल्ड' से अभिनय जगत में कदम रखा था। वह 'लक बाय चांस' और 'बीए पास' जैसी कई फिल्मों में दिखे, लेकिन बॉलीवुड में उनकी दाल नहीं गली। लिहाजा उन्होंने बिजनेस की ओर रुख किया।
वर्कफ्रंट
आखिरी बार इस फिल्म में दिखी थीं उर्मिला
काम के मोर्चे पर बात करें तो उर्मिला आखिरी बार इरफान खान की 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'ब्लैकमेल' में दिखी थीं। वह फिल्म के गाने 'बेवफा ब्यूटी' पर थिरकती दिखी थीं।
बतौर अभिनेत्री उनकी आखिरी फिल्म 2005 में आई 'मैंने गांधी को नहीं मारा' थी।
उर्मिला ने 'रंगीला' से लेकर 'जुदाई', 'सत्या', 'प्यार तूने क्या किया' और 'भूत' जैसी कई फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है।
खबरें हैं कि जल्द ही उर्मिला बॉलीवुड में वापसी करेंगी।