
उर्मिला मातोंडकर बड़े पर्दे पर आ सकती हैं नजर
क्या है खबर?
90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। हालांकि, काफी समय से उन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों से दूरी बना ली है। मालूम हो कि उर्मिला ने 2019 में राजनीति में कदम रखा था। अब खबर आ रही है कि अभिनेत्री उर्मिला जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं।
रिपोर्ट
एक बेहतर स्क्रिप्ट के इंतजार में हैं उर्मिला
ईटाइम्स से बात करते हुए उर्मिला ने फिल्मों में अपनी वापसी को लेकर विस्तृत जानकारी दी है। उर्मिला ने बताया कि वह पिछले साल अप्रैल में वेब सीरीज के लिए शूट करने वाली थीं, लेकिन लॉकडाउन के कारण उनके इस प्रोजेक्ट को टाल दिया गया था। अब उन्होंने बताया है कि वह बड़े पर्दे पर नजर आ सकती हैं। वह एक बेहतर स्क्रिप्ट के इंतजार में हैं और स्क्रिप्ट पसंद आने के बाद वापसी कर सकती हैं।
बयान
किसी हल्के प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने का कोई मतलब नहीं बनता- उर्मिला
उर्मिला ने कहा कि उनके पिछले प्रोजेक्ट को लॉकडाउन के दौरान परमिशन नहीं मिलने के कारण टालना पड़ा था। उन्होंने ईटाइम्स को कहा, "मैंने खुद से वादा किया है कि मैं जो भी प्रोजेक्ट लूंगी, वो मेरे लिए ही नहीं बल्कि मेरे फैंस और दर्शकों के लिए रोमांचकारी होंगे। अभी प्लेटफॉर्म पर इतने सारे कंटेंट हैं कि किसी हल्के प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने का कोई मतलब नहीं बनता।" वह डिजिटल प्रोजेक्ट के अलावा बिग स्क्रीन पर नजर आ सकती हैं।
बयान
उर्मिला ने अपनी वापसी को लेकर साझा किया अनुभव
इंटरव्यू में उर्मिला ने कहा, "मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि मैं बॉलीवुड में दोबारा वापसी करूं। जब मैं अपने करियर के बारे में सोचती हूं, तो लगता है कि मैं लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हूं। मेरा अबतक का करियर शानदार रहा है और मैं इस तरह अपने फिल्मी सफर का अंत नहीं करना चाहती।" उर्मिला ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि उनका अगला प्रोजेक्ट कितना असरदार साबित होगा।
वर्कफ्रंट
ऐसा रहा है उर्मिला का फिल्मी सफर
1995 में रिलीज हुई फिल्म 'रंगीला' में उर्मिला के अभिनय को सराहना मिली थी। वह अपने करियर में कई लोकप्रिय डांस नंबर में भी नजर आ चुकी हैं। कम्बख्त इश्क (प्यार तूने क्या किया), आ ही जाइए (लज्जा) और मुझे प्यार हुआ (जुदाई) जैसे कई हिट डांस नंबर में उर्मिला का जलवा देखने को मिला है। आखिरी बार उन्हें 2018 में रिलीज हुई इरफान खान की फिल्म 'ब्लैकमेल' में एक स्पेशल डांस नंबर 'बेवफा ब्यूटी' में देखा गया था।