
उर्फी जावेद को मिला प्यार, दिल्ली के लड़के को कर रहीं डेट
क्या है खबर?
सोशल मीडिया स्टार और अभिनेत्री उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगी अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अब उर्फी फिर से अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में आ गई हैं। मैशेबल इंडिया के साथ खास बातचीत में उर्फी ने बताया कि वह रिलेशनशिप हैं। उन्होंने खुलासा किया कि वह दिल्ली के लड़के को डेट कर रही हैं। इस दौरान उर्फी ने यह भी बताया कि वह अपने बॉयफ्रेंड से कहां मिली थी। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
बयान
उर्फी ने किया ये खुलासा
उर्फी ने कहा, "मैं सिंगल नहीं हूं, मेरा बॉयफ्रेंड है। वो दिल्ली का रहने वाला है और बहुत ही ज्यादा शर्मिला है। मेरा बॉयफ्रेंड 6'4 का है। कितना ही लॉन्ग डिस्टेंस है, 2 घंटे की ही फ्लाइट होती है। हर वीकेंड मैं वहां होती हूं। वहां पर पापा आएंगे तो वो भाग जाएगा।" उन्होंने आगे कहा, "इंस्टाग्राम पर उसकी एक भी पोस्ट नहीं है। उसका डिजिटल फुटप्रिंट कुछ भी नहीं है।"
मुलाकात
मैंने उसकी तुड़वा दी थी- उर्फी
जब उर्फी से पूछा गया कि उनकी उस लड़के से पहली मुलाकात कहां हुई थी तो उन्होंने कहा, "मैं उससे अचानक मिली थी। हम एक ही समय में एक जगह पर थे। उसके मम्मी-पापा भी वहीं थे। उसकी किसी और से शादी की बातचीत चल रही थी, मैंने उसकी शादी तुड़वा दी।" बता दें कि उर्फी ने टीवी शो 'बड़े भैया की दुल्हनिया' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, वह 'बिग बॉस OTT' से चर्चा में आईं।