Page Loader
उर्फी जावेद का भाजपा नेता से तीखा सवाल, कही ये बात
उर्फी जावेद ने कही ये बात (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@urf7i)

उर्फी जावेद का भाजपा नेता से तीखा सवाल, कही ये बात

Jan 02, 2023
05:38 pm

क्या है खबर?

अपने अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेंस की वजह से उर्फी जावेद अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर आ जाती हैं। रविवार को भाजपा महाराष्ट्र महिला मोर्चा की अध्यक्ष चित्रा किशोर वाघ ने अभिनेत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने उर्फी पर आरोप लगाया कि वह अक्सर सड़कों पर अपने शरीर और कपड़ों का प्रदर्शन करती रहती हैं। इसके जवाब में अब उर्फी ने चित्रा पर निशाना साधते हुए पूछा कि क्या राजनेताओं के पास कोई जरुरी काम नहीं है।

उर्फी

पहले भी हो चुकी है उर्फी के खिलाफ शिकायत दर्ज

उर्फी ने कहा, 'क्या ये राजनेता और वकील गूंगे हैं? संविधान में ऐसा कोई कानून नहीं है, जिससे मुझे जेल भेजा जा सके। मुंबई में खुलेआम मानव तस्करी और गैरकानूनी बार चल रहे हैं, आप उनके खिलाफ कुछ क्यों नहीं करते।' बता दें, यह पहली बार नहीं है जब उर्फी के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई हो। पिछले साल दिसंबर में वकील अली काशिफ खान ने अंधेरी पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए उर्फी का पोस्ट