उर्फी जावेद ने 'बिग बॉस OTT 2' में ली एंट्री, प्रतियोगियों के साथ बिताया समय
क्या है खबर?
सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस OTT 2' अपने अंतिम पड़ाव पर है। शो का सातवां और आखिरी 'वीकेंड का वार' काफी दमदार रहा है।
ताजा खबर यह है कि छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री और सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद ने बिग बॉस के घर में प्रवेश किया है।
वह 'बिग बॉस OTT 2' में सभी प्रतियोगी के लिए कुछ वक्त बिताने के लिए आई हैं।
गौरतलब है कि उर्फी 'बिग बॉस OTT' में नजर आई थीं।
उर्फी
14 अगस्त को होगा फिनाले
जियो सिनेमा ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर उर्फी की कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह सभी प्रतियोगियों के साथ नजर आ रही हैं।
उन्होंने लिखा, 'जिया को बैंगन तो बेबिका को सुई, उर्फी की राय हर किसी को हंसाती है। क्या उनका अनुभव घर के सदस्यों को फाइनल की तैयारी में मदद करेगा?'
बता दें, 'बिग बॉस OTT 2' को 14 अगस्त को अपना विजेता मिल जाएगा।
इसका प्रीमियर जियो सिनेमा पर किया जाता है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Jiya ko baingan toh Bebika ko sui, Uorfi's opinions leave everyone in splits!😝
— JioCinema (@JioCinema) August 7, 2023
Will her experience help the housemates prepare for the finale?🫣🏁
Watch #BBOTT2 24 hours live feed on #JioCinema for free!https://t.co/Nfmj7B7MFL#BBOTT2onJioCinema #BiggBossOTT2 #UorfiJaved pic.twitter.com/MUT8Dbwvii