Page Loader
उर्फी जावेद ने भाजपा नेता चित्रा वाघ पर फिर कसा तंज, कही ये बात
उर्फी जावेद फिर चर्चा में आईं (फोटो: इंस्टाग्राम/@urf7i)

उर्फी जावेद ने भाजपा नेता चित्रा वाघ पर फिर कसा तंज, कही ये बात

Jan 10, 2023
11:20 am

क्या है खबर?

टीवी अभिनेत्री और 'बिग बॉस OTT' फेम उर्फी जावेद ने फिर से भाजपा नेता चित्रा वाघ पर तंज कसा है। गौरतलब है कि चित्रा ने कुछ दिनों पहले अभिनेत्री पर अश्लीलता का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। अब उर्फी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर चित्रा पर निशाने साधते हुए लिखा, 'मेरी डीपी इतनी धासू, चित्रा मेरी सासू।' उर्फी के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स का सैलाब आ गया है।

उर्फी

उर्फी पर लगा 'नग्नता को बढ़ावा देने' का आरोप 

साल की शुरुआत में चित्रा ने उर्फी पर सड़कों पर 'नग्नता को बढ़ावा देने' का आरोप लगाया था। जिसके बाद चित्रा ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद उर्फी ने कहा था, 'इन नेताओं को कोई और काम नहीं है क्या।' बता दें, 'बिग बॉस OTT' का हिस्सा बनने के बाद उर्फी मशहूर हो गईं। उन्होंने 'बड़े भैया की दुल्हनिया', 'चंद्र नंदिनी', 'मेरी दुर्गा', 'बेपनाह' और 'कसौटी जिंदगी की' जैसे टीवी शो में भी काम किया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें ट्वीट