क्रिसमस होगा धमाकेदार, OTT और थिएटर में इस सप्ताह रिलीज हो रहीं ये फिल्में और सीरीज
क्रिसमस के दिन को धमाकेदार बनाने के लिए OTT प्लेटफॉर्म और सिनेमाघरों में कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। सिनेमाघरों में अभिनेता रणवीर सिंह और दूसरी तरफ OTT प्लेटफाॅर्म पर नवीन कस्तूरिया आपका मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यदि आप वीकएंड पर अपने दोस्तों और परिवार के साथ बिंज-वॉच का प्लान बना रहे हैं तो क्रिसमस के मौके पर तहलका मचाने वाली इन वेब सीरीज और फिल्मों की लिस्ट जरूर देख लें।
सर्कस
रोहित शेट्टी के निर्देशन में तैयार हुई फिल्म 'सर्कस' 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। रणवीर सिंह के अलावा इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस, पूजा हेगड़े, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, टीकू तलसानिया, बृजेंद्र काला, सिद्धार्थ जाधव, वरुण शर्मा और अश्विनी कालसेकर जैसे कलाकार दर्शकों को गुदगुदाते नजर आएंगे। शेक्सपीयर के नाटक 'कॉमेडी ऑफ एरर्स' पर आधारित इस फिल्म में दो जुड़वा बच्चों की कहानी दिखाई गई है, जो तूफान में बिछड़ जाते हैं।
TVF पिचर्स 2
वेब सीरीज 'TVF पिचर्स' का दूसरा भाग 23 दिसंबर को OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर स्ट्रीम होने वाला है। इस सीरीज में नवीन कस्तूरिया, अरुणभ कुमार, अभय महाजन और जितेंद्र कुमार के अलावा रिद्धि डोगरा, सिकंदर खेर और आशीष विद्यार्थी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। पहले सीजन की ही तरह दूसरे सीजन में भी उसी रिस्क, स्ट्रगल, सक्सेस और फेलियर की कहानी को परोसा जाएगा, लेकिन इस बार नए तड़के के साथ।
स्ट्रेंज वर्ल्ड
सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद कंप्यूटर-एनिमेटेड साइंस-फिक्शन एडवेंचर फिल्म 'स्ट्रेंज वर्ल्ड' अब 23 दिसंबर को OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली है। इस फिल्म की कहानी यह सोचने पर मजबूर कर देती है कि अपनी सुख सुविधाओं के लिए इंसान प्रकृति का जो दोहन कर रहा है, क्या उससे धरती का दिल कमजोर नहीं हो रहा। इसके साथ फिल्म में पिता-पुत्र के बीच आपसी समझदारी की बात भी कही गई है।
द विचर: ब्लड ओरिजिन
सारा ओगोर्मन और विक्की ज्यूसन द्वारा निर्देशित 'द विचर: ब्लड ओरिजिन' 25 दिसंबर को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। बता दें कि यह वेब सीरीज कुल चार एपिसोड की होगी, लेकिन 25 दिसंबर को वेब सीरीज के केवल दो ही एपिसोड रिलीज होंगे। इस सीरीज में सोफिया ब्राउन, लॉरेंस ओफुरेन मिशेल योह, मिरेन मैक और लेनी हेनरी के जरिए 1,200 साल पहले की कहानी दिखाई गई है।