जन्मदिन विशेष: तापसी इन फिल्मों से जमाएंगी धाक, कतार में एक पैन इंडिया फिल्म भी शामिल
क्या है खबर?
तापसी पन्नू उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने न सिर्फ अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता है, बल्कि कुछ लोग उनकी बेबाकी और बिंदासपन के भी कायल हैं।
सोशल मीडिया पर तू-तू-मैं-मैं हो या देश के मुद्दों पर अपनी राय. तापसी खुलकर अपनी बात करती हैं।
बहरहाल, आज यानी 1 अगस्त को तापसी अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं।
आइए इस खास मौके पर जानते हैं उनकी उन फिल्मों के बारे में, जिनमें तापसी अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरेंगी।
#1
'डंकी'
सबसे पहले आपको बताते हैं फिल्म 'डंकी' के बारे में, जो न सिर्फ तापसी, बल्कि उनके प्रशंसकों के लिए भी बेहद खास है। वजह यह है कि इसके जरिए तापसी को पहली बार शाहरुख खान का साथ मिला है।
यह फिल्म राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी है। फिल्म में तापसी की भूमिका बड़ी नहीं है, लेकिन वह यह सोचकर ही बेहद खुश हैं कि उन्हें शाहरुख के साथ रोमांस करने का मौका मिला है।
फिल्म इसी साल रिलीज होगी।
#2
'वो लड़की है कहां'
यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसमें तापसी की जोड़ी अभिनेता प्रतीक गांधी के साथ बनी है। तापसी इसमें पुलिस अधिकारी बनी हैं तो प्रतीक एक पारंपरिक कट्टरवादी सोच के व्यक्ति की भूमिका में होंगे।
प्रतीक की दुलहन ढूंढने के दौरान दोनों की विचारधाराओं में टकराव होगा, जिसे मजेदार तरीके से दिखाया जाएगा।
इस फिल्म का पहला पोस्टर भी दर्शकों को बेहद पसंद आया था। अरशद सैयद ने फिल्म का निर्देशन किया है, वहीं सिद्धार्थ रॉय कपूर इसके निर्माता हैं।
#3
'फिर आई हसीन दिलरूबा'
तापसी अपनी फिल्म 'हसीन दिलरूबा' का सीक्वल लेकर आ रही हैं, जिसका नाम है फिर आई 'हसीन दिलरूबा'।
पहला भाग नेटफ्लिक्स पर आया था, जिसे दर्शकाें से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। फिल्म में तापसी के साथ विक्रांत मैसी और अभिनेता हर्षवर्धन राणे नजर आए थे।
सीक्वल में विक्रांत की वापसी हो रही है। इस फिल्म का निर्माण आनंद एल राय कर रहे हैं। तापसी का कहना है कि इस बार वह पहले से ज्यादा मनोरंजक कहानी लेकर आ रही हैं।
#4
'एलियन'
तापसी फिल्म 'एलियन' में भी नजर आएंगी, जो मूल रूप से तमिल में बन रही है। हालांकि, यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे एक साथ हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
खुद तापसी ने बीते महीने सोशल मीडिया पर अपनी इस फिल्म का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था, "मेरी अगली तमिल फिल्म का नाम 'एलियन' है और मैंने इसकी शूटिंग शुरू कर दी है।"
उन्होंने यह भी साफ किया कि वह इसमें एलियन नहीं बनी हैं।