ये हैं कैटरीना कैफ की आने वाली फिल्में, फिर दिखेगी सलमान के साथ जोड़ी
बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ पिछली बार अक्षय कुमार के साथ फिल्म सूर्यवंशी में नजर आई थीं। यह फिल्म 2021 में रिलीज हुई थी। बीते साल साल विक्की कौशल से शादी को लेकर भी वह चर्चा में रहीं। 16 जुलाई को अभिनेत्री 39 साल की हो चुकी हैं। अब प्रशंसकों को उन्हें फिर से पर्दे पर देखने का इंतजार है। आइए, आपको बताते हैं कैटरीना की आने वाली फिल्मों के बारे में।
फोन भूत
'फोन भूत' एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में कैटरीना के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी, ईशान खट्टर और जैकी श्रॉफ भी नजर आएंगे। फिल्म को से फरहान अख्तर और रितेश सिदवानी की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म को अक्टूबर में रिलीज करने की घोषणा की गई थी। हालांकि, अब फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा हुई है। यह फिल्म अब 4 नवंबर को रिलीज होगी।
मेरी क्रिसमस
नवंबर में 'फोन भूत' के बाद इस साल दिसंबर में क्रिसमस के मौके पर कैटरीना की यह फिल्म रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन कर रहे हैं। इस फिल्म में कैटरीना के साथ साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति नजर आएंगे। इसकी कहानी एक शॉर्ट फिल्म से प्रेरित है जो पुणे शहर के इर्द-गिर्द घूमती है। रमेश तौरानी और संजय राउतरे इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। चर्चा है फिल्म बिना इंटरवल के डेढ़ घंटे की ही होगी।
टाइगर 3
यह सलमान खान और कैटरीना कैफ की 'टाइगर' फैंचाइजी की तीसरी फिल्म है। इससे पहले 'एक था टाइगर' 2012 और 'टाइगर जिंदा है' 2017 में रिलीज हुई थी। 'टाइगर 3' अप्रैल 2023 में रिलीज होगी। फिल्म को आदित्य चोपड़ा और श्रीधर राघवन ने लिखी है। इस बार दिखाया जाएगा कि कैसे फिल्म के मुख्य पात्र टाइगर और जोया अलग-अलग देशों की यात्रा करते हैं। फिल्म में इमरान हाशमी विलेन बनेंगे। वहीं शाहरुख खान फिल्म में गेस्ट अपियरेंस में दिखाई देंगे।
जी ले जरा
कैटरीना कैफ फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित फिल्म 'जी ले जरा' में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके अलावा आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा भी काम कर रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार यह फिल्म रोड ट्रिप पर आधारित है। फिल्म की कहानी फरहान अख्तर, जोया अख्तर और रीमा कागटी ने मिलकर लिखी है। यह फिल्म 2023 में रिलीज होगी। पर्दे पर पहली बार प्रियंका, आलिया और कैटरीना साथ नजर आएंगी। तीनों स्टार्स को साथ में देखना प्रशंसकों के लिए दिलचस्प होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
कैटरीना कैफ का जन्म 16 जुलाई, 1983 को हॉन्ग कॉन्ग में हुआ था। कैटरीना एक ब्रिटिश नागरिक हैं। 2003 में फिल्म 'बूम' से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद 'मैंने प्यार क्यों किया' और 'नमस्ते लंदन' जैसी फिल्मों से उन्हें पहचान मिली।