'तेजस' से 'पिप्पा' तक, जल्द आएंगी वायुसेना पर आधारित ये फिल्में
बॉलीवुड में देशभक्ति की अलग ही जगह है। यही वजह है निर्माता समय-समय पर देशभक्ति पर आधारित फिल्में बनाते रहते हैं। इन दिनों वायुसेना पर आधारित फिल्मों पर निर्माताओं की खास नजर है। आने वाले दिनों में वायुसैनिकों और लड़ाकू विमानों पर आधारित कई फिल्में देखने को मिलेंगी। इनमें से कुछ काल्पनिक तो कुछ सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं। आइए, नजर डालते हैं ऐसी आने वाली ऐसी फिल्मों पर, जिनमें सैनिकों की जांबाजी और विमानों का रोमांच नजर आएगा।
'स्काई फोर्स '
अक्षय कुमार ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म 'स्काई फोर्स' का ऐलान किया था। निर्माताओं का दावा है कि यह फिल्म भारत के पहले और सबसे घातक हवाई हमले की हमारी अनकही कहानी दिखाएगी। फिल्म अगले साल गांधी-शास्त्री जयंती यानी कि 2 अक्टूबर, 2024 को रिलीज होगी। फिल्म का निर्माण जियो स्टूडियोज और दिनेश विजान ने किया है। फिल्म में अक्षय एक वायुसेना अधिकारी की भूमिका निभाएंगे। फिल्म में वीर पहारिया भी नजर आएंगे।
'तेजस'
कंगना रनौत की 'तेजस' काफी समय से चर्चा में है। कंगना ने जब इंस्टाग्राम पर इसके सेट से वायुसैनिक की वर्दी में अपनी तस्वीर साझा की थी, तभी प्रशंसक फिल्म को लेकर उत्साहित हो गए थे। फिल्म में कंगना वायुसैनिक अधिकारी तेजस गिल बनी हैं, जो अपने देश की रक्षा के लिए कुछ भी करने तो तैयार है। फिल्म 27 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। देशभक्ति से भरपूर इस फिल्म का निर्देशन सर्वेश मेवारा ने किया है।
'पिप्पा'
'पिप्पा' ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता के जीवन पर आधारित है, जिसमें 1971 में हुए भारत और पाकिस्तान के युद्ध को दिखाया जाएगा। 'पिप्पा' में ईशान खट्टर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। उनके साथ अभिनेत्री मृणाल ठाकुर भी नजर आएंगी। इस फिल्म की रिलीज काफी समय से अटकी हुई है। कई बार फिल्म की रिलीज तारीख का ऐलान हुआ है, लेकिन इसे आगे के लिए बढ़ा दिया गया। हर किसी को ईशान को इस किरदार में देखने का इंतजार है।
'फाइटर'
ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' काफी समय से चर्चा में है। फिल्म अगले साल रिलीज होगी और इससे ऋतिक का पोस्टर भी जारी हो चुका है। फिल्म में ऋतिक और दीपिका पादुकोण वायुसेना अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे। निर्माताओं का दावा है कि 'फाइटर' में हवा में ऐसे स्टंट देखने को मिलेंगे, जो हिंदी सिनेमा में पहले कभी नहीं देखे गए हैं। इस फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपये का रखा गया है।
'योद्धा'
करण जौहर की फिल्म 'योद्धा' में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक सैनिक की भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म वायुसेना पर नहीं, बल्कि एक प्लेन हाइजैक की कहानी दिखाएगी। फिल्म में सिद्धार्थ का किरदार यात्रियों को आतंकियों से लड़ने के लिए प्रेरित करता है, लेकिन विमान का इंजन खराब होने से मामला खराब हो जाता है। फिल्म की रिलीज कई बार टल चुकी है। फिल्म अब 15 दिसंबर को रिलीज होनी है।
न्यूजबाइट्स प्लस
बॉलीवुड में वायुसैनिकों पर कई फिल्में बन चुकी हैं। नेटफ्लिक्स 'कारगिल गर्ल' में जाह्नवी कपूर ने पहली महिला वायुसैनिक गुंजन सक्सेना का किरदार निभाया है। 'रंग दे बसंती' और 'भुज: द प्राइड' में भी वायुसेना की जांबाजी देखने को मिली थी।