'गणपत' से लेकर 'एनिमल' तक, आने वाली हैं ये बड़ी एक्शन फिल्में
इस साल की शुरुआत में हर तरफ 'पठान' की दीवानगी देखने को मिली थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लंबे समय तक कब्जा जमाए रखा था। इसके बाद 'गदर 2' और 'जवान' जैसी फिल्मों ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। अब साल के आखिरी महीनों में भी एक के बाद एक एक्शन फिल्में पर्दे पर आने वाली हैं, जिनमें टाइगर श्रॉफ और रणबीर कपूर जैसे सितारे नजर आएंगे। आइए, नजर डालते हैं आने वाली बड़ी एक्शन फिल्मों पर।
'गणपत'
'गणपत' पिछले साल दिसंबर में रिलीज होनी थी, लेकिन यह टल गई थी। फिल्म में टाइगर श्रॉफ जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे। उनके साथ पर्दे पर कृति सैनन का भी दमदार अंदाज नजर आएगा। फिल्म में टाइगर के साथ अमिताभ बच्चन भी शामिल हैं। फिल्म में 2070 की काल्पनिक दुनिया को दिखाया जाएगा। यह फिल्म 20 अक्टूबर को हिंदी समेत तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका निर्देशन विकास बह्ल ने किया है।
'टाइगर 3'
सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'एक था टाइगर' की तीसरी किस्त 'टाइगर 3' लंबे समय से चर्चा में है। फिल्म में एक बार फिर से सलमान अविनाश राठौड़ और कैटरीना जोया के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म YRF के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें शाहरुख खान अपने 'पठान' के किरदार में कैमियो करेंगे। यह फिल्म 10 नवंबर को यानी कि इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही है।
'सालार'
प्रभास की फिल्म 'सालार' लंबे समय से टलती जा रही थी। हाल ही में निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज तारीख का ऐलान किया है। निर्देशक प्रशांत नील की यह फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी। इस दिन यह फिल्म शाहरुख खान की 'डंकी' से भिड़ने वाली है। ऐसे में दोनों अभिनेताओं के प्रशंसक भी रोमांचित हैं। यह VFX से भरपूर रोमांचक फिल्म होगी, जिसमें प्रभास का तेज-तर्रार अंदाज देखने को मिलेगा।
'एनिमल'
रणबीर कपूर की 'एनिमल' इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। फिल्म पहले अगस्त में रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिल्म के एडिटिंग का काम बाकी होने के कारण इसे टाल दिया गया। अब यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होगी। निर्माताओं का दावा है कि फिल्म में रणबीर का खूंखार अंदाज देखने को मिलेगा, जैसा पहले कभी नहीं दिखा है। फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा कर रहे हैं।
'योद्धा'
करण जौहर की फिल्म 'योद्धा' में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक सैनिक की भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म एक प्लेन हाइजैक की कहानी दिखाएगी। फिल्म में सिद्धार्थ का किरदार यात्रियों को आतंकियों से लड़ने के लिए प्रेरित करता है, लेकिन विमान का इंजन खराब होने से मामला खराब हो जाता है। यह फिल्म 15 दिसंबर को रिलीज होगी। हालांकि, 'डंकी' और 'सालार' जैसी फिल्मों की आंधी से बचने के लिए इसे आगे खिसकाया जा सकता है।