'द केरल स्टोरी': उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देखी फिल्म, टीम को दी शुभकामनाएं
क्या है खबर?
आतंकी साजिश पर बनी सुदीप्तो सेन की फिल्म 'द केरल स्टोरी' की इन दिनों काफी चर्चा है।
जहां एक तरफ फिल्म को उत्तर प्रदेश और हरियाणा राज्य में टैक्स फ्री किया जा चुका है, वहीं दूसरी तरफ कुछ राज्यों में इसको प्रदर्शित करने पर बैन लगा दिया गया है, जिसमें पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु शामिल हैं।
अब शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ 'द केरल स्टोरी' फिल्म देखी है।
द केरल स्टोरी
आदित्यनाथ ने साझा की तस्वीर
आदित्यनाथ ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की है, इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'आज अपने मंत्रिमंडल के माननीय सदस्यों के साथ स्पेशल स्क्रीनिंग में 'द करेल स्टोरी' देखी। इस फिल्म से जुड़े सभी लोगों का हार्दिक अभिनंदन एवं उन्हें शुभकामनाएं।'
मुख्यमंत्री ने बीते दिन 'द केरल स्टोरी' की टीम से मुलाकात की थी।
उन्होंने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर द केरल स्टोरी फिल्म की टीम के साथ शिष्टाचार भेंट हुई।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
आज अपने मंत्रिमंडल के माननीय सदस्यों के साथ स्पेशल स्क्रीनिंग में 'The Kerala Story' फिल्म देखी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 12, 2023
इस फिल्म से जुड़े सभी लोगों का हार्दिक अभिनंदन एवं उन्हें शुभकामनाएं! pic.twitter.com/ySyvud1hqP
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीर
आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर 'The Kerala Story' फिल्म की टीम के साथ शिष्टाचार भेंट हुई। pic.twitter.com/bfj7sswOTU
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 10, 2023