Page Loader
उर्फी जावेद वेटर बनकर होटल में काम करती दिखीं, बताई ये खास वजह 
उर्फी जावेद बनीं वेटर (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@urf7i)

उर्फी जावेद वेटर बनकर होटल में काम करती दिखीं, बताई ये खास वजह 

Dec 26, 2023
05:43 pm

क्या है खबर?

छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री, मॉडल और सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगी कपड़ों और अजीबो-गरीब फैशन के चलते चर्चा में रहती हैं। अब अभिनेत्री एक नई वजह से सुर्खियों में आई हैं। दरअसल, उर्फी ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह वेटर बन होटल में काम करती नजर आ रही हैं। इसके साथ उर्फी ने होटल में वेटर बनने के पीछे की वजह को बताया है।

कारण

1 घंटे के लिए वेटर बनीं उर्फी 

उर्फी ने खुलासा किया कि वह 1 घंटे के लिए वेटर बनी हैं और इसकी कमाई वह कैंसर मरीजों को देंगी। उन्होंने लिखा, 'सपना साकार हुआ। कोई भी काम बड़ा या छोटा नहीं होता। यह सब हमारी सोच पर निर्भर करता है। मैं एक घंटे के लिए वेटर की भूमिका में रहना चाहती थी। कैंसर रोगी सहायता एसोसिएशन में अपनी कमाई का योगदान करने के लिए रोमांचित हूं। दयालुता के ऐसे कार्यों को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हूं।'

इंस्टाग्राम पोस्ट

उर्फी जावेन बनीं वेटर

वर्कफ्रंट

इस शाे से लोकप्रिय हुईं उर्फी 

उर्फी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2016 में आया टीवी शो 'बड़े भैया की दुल्हनिया' से की थी। इसके बाद वह 'चंद्र नंदिनी', 'जीजी मां', 'मेरी दुर्गा', 'डायन', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'कसौटी जिंदगी की' जैसे धारावाहिकों में नजर आईं। 'बिग बॉस OTT' के पहले सीजन से उन्हें दर्शकों के बीच लोकप्रियता मिली। इसके बाद ही वह सोशल मीडिया पर छा गईं। वह 'MTV स्प्लिट्सविला 14' में भी नजर आई थीं।