
उर्फी जावेद का इंस्टाग्राम अकाउंट फिर हुआ सस्पेंड, अभिनेत्री ने जताई निराशा
क्या है खबर?
छोटे पर्दे की लोकप्रिय अभिनेत्री और सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगी कपड़ों और अजीबो-गरीब फैशन के चलते चर्चा में रहती हैं। हालांकि, अब वह एक नई वजह से सुर्खियों में आई हैं।
दरअसल, उर्फी का इंस्टाग्राम अकाउंट एक बार फिर निलंबित कर दिया गया।
पिछले एक सप्ताह में यह तीसरी बार है जब अभिनेत्री का इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड हुआ है।
अब उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के बार-बार निलंबित होने पर निराशा व्यक्त की है।
पोस्ट
उर्फी ने क्या कहा?
उर्फी ने लिखा, 'मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट कई समस्याओं का सामना कर रहा है। एक सप्ताह में तीसरी बार अकाउंट सस्पेंड हो गया। हर दिन मुझे एक अधिसूचना मिलती है कि मेरे पोस्ट ने गाइडलाइन्स का उल्लंघन किया है और फिर इसे दोबारा पोस्ट किया जाता है।'
उन्होंने आगे लिखा, 'जब भी मैं अपने अकाउंट से कुछ पोस्ट करती हूं तो मेरे फॉलोअर्स कम हो जाते हैं और फिर अचानक बढ़ जाते हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा मैं क्या करूं।'