
उर्फी जावेद बेच रहीं अपनी बटरफ्लाई वाली ड्रेस, जानिए क्या है इसकी कीमत
क्या है खबर?
छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री, मॉडल और सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगी कपड़ों और अजीबो-गरीब फैशन के चलते सुर्खियों में रहती हैं। अब अभिनेत्री एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं।
दरअसल, उर्फी ने अपनी काले और हरे रंग की बटरफ्लाई वाली ड्रेस को बेचने का ऐलान किया है। यह पहला मौका है, जब अभिनेत्री अपनी कोई ड्रेस बेच रही हैं।
इसके साथ उर्फी ने अपनी ड्रेस की कीमत भी बताई है।
घोषणा
उर्फी ने साझा कीं तस्वीरें
उर्फी ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह बटरफ्लाई वाली ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं।
उन्होंने लिखा, 'मैंने अपनी बटरफ्लाई ड्रेस बेचने का फैसला किया है जिसे सभी ने बहुत पसंद किया। कीमत- 3 करोड़ 66 लाख 90 हजार मात्र। इच्छुक लोग कृप्या मैसेज करें।'
एक यूजर ने लिखा, 'इतने में मेरा घर जाएगा, मैं जाऊंगा और जो कमाऊंगा वो भी चला जायेगा।' एक अन्य ने लिखा, 'मैं 50 रुपये की कुर्ती ले लूंगी।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
#urfijaved pic.twitter.com/vaYKkU4iVN
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) November 30, 2024