शाहरुख खान नहीं बनना चाहते थे DDLJ का हिस्सा, जानिए फिल्म से जुड़ी दिलचस्प बातें
शाहरुख खान और काजोल के अभिनय से सजी फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की रिलीज को 25 साल पूरे हो चुके हैं। इस रोमांटिक फिल्म को आज भी दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जाता है। वहीं, यह फिल्म सबसे लंबे समय तक सिनेमाघरों में चली है। हालांकि, इस फिल्म को तैयार करने में भी मेकर्स को काफी मेहनत करनी पड़ी थी। आज फिल्म की सिल्वर जुबली के मौके पर चलिए जानते है इससे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।
टॉम क्रूज को राज के किरदार में कास्ट करना चाहते थे आदित्य चोपड़ा
आदित्य चोपड़ा अपनी डेब्यू फिल्म में हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज को राज के किरदार में साइन करना चाहते थे। जबकि उनके पिता और निर्माता यश चोपड़ा इसके लिए राजी नहीं हुए। इसके बाद शाहरुख को अप्रोच किया गया लेकिन उन्होंने मना कर दिया। फिर आामिर खान और सैफ अली खान से भी बात की गई, लेकिन उन्होंने भी इसे ठुकरा दिया। इसके बाद आदित्य ने दोबारा शाहरुख से बात की और आखिरकार उन्हें फिल्म के लिए राजी कर लिया।
किसी अन्य फिल्म के लिए बनाया गया था 'मेहंदी लगा के रखना'
फिल्म के सभी गानों को खूब पसंद किया गया है। यह आज भी लोगों की जुबां से सुनने को मिल जाते हैं। इसी फिल्म का एक गाना 'मेहंदी लगा के रखना' आज भी भारतीय शादी और संगीत के मौके पर में सुनने को मिल जाता है। कम ही लोग जानते हैं कि इस गाने को उस समय किसी और फिल्म के लिए लिखा गया था, लेकिन बाद में इसे DDLJ का हिस्सा बना दिया गया।
इस सीन में काजोल और शाहरुख के साथ कार में थे आदित्य
एक सीन में काजोल ज्यूरिक की सड़क पर खड़ी दिख रही हैं। जहां शाहरुख कार लेकर उनकी मदद करने के आते हैं। इस सीन में दोनों के अलावा कोई नहीं दिख रहा। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी इस सीन में आदित्य चोपड़ा भी इन दोनों के साथ कार में यात्रा कर रहे थे। दरअसल, वह इस सीन का करीब से निरीक्षण करना चाहते थे। ऐसे में वह इनके साथ कार की पिछली सीट पर जैकेट के नीचे छिपे हुए थे।
उदय चोपड़ा भी थे फिल्म का हिस्सा
इस फिल्म में यश चोपड़ा के छोटे बेटे और अभिनेता उदय चोपड़ा ने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था। इसके अलावा वह फिल्म में भी कुछ देर के लिए दिखे थे। जिस पर शायद ही किसी का ध्यान गया होगा। दरअसल, फिल्म के गाने 'हो गया है तुझको तो प्यार सजना' के एक सीन में शाहरुख को काजोल के इर्द-गिर्द साइकिल घुमाते देखा जा रहा है। इसी सीन में उदय साइकिल लेकर काजोल के पास से निकलते हैं।
बिना सोचे-समझे शूट हुआ था फिल्म का यह सीन
फिल्म के एक सीन में शाहरुख खान और अमरीश पुरी कबूतरों को दाना खिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह सीन काफी लोकप्रिय हुआ था, जो आज भी चर्चा में रहता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह सीन स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था। यह सीन बिना किसी तैयारी और विचार-विमर्श के शूट हुआ था। मेकर्स इसके लिए खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उस समय उनका कैमरा रोलिंग पर था।